362 लोगों को वैक्सीन लगाकर महामारी से सुरक्षित किया

कोरोना महामारी से लोगों के बचाव हेतु सेहत विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 04:19 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 04:19 PM (IST)
362 लोगों को वैक्सीन लगाकर महामारी से सुरक्षित किया
362 लोगों को वैक्सीन लगाकर महामारी से सुरक्षित किया

जागरण संवाददाता, संगरूर

कोरोना महामारी से लोगों के बचाव हेतु सेहत विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है, जिसके तहत स्थानीय निरंकारी मिशन ब्रांच संगरूर द्वारा प्रेम बस्ती रोड संगरूर निरंकारी भवन में अठारह वर्ष आयु से ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन लगाई गई। ब्रांच मुखी डा. केसी गोयल व संचालक मक्खन सिंह ने कहा कि कैंप में सरकारी अस्पताल संगरूर की टीम द्वारा करीब 150 लोगों को टीका लगाया गया है। आने वाले समय में ब्रांच द्वारा ओर कैंप लगाए जाएंगे, जो कोरोना के खिलाफ एक असरदार हथियार के तौर पर काम करेंगे। इस अवसर पर सीएमओ डा. अंजना गुप्ता, एसएमओ डा. बलजीत सिंह, रजिदर सिंह, गुरचरण कौर, मनदीप कौर सहित सेवादार व सदस्य उपस्थित थे।

मालेरकोटला के गांव बिजोकी खुर्द में एसआईजी परमजीत सिंह भुल्लर की अगुवाई में कोविड टीकाकरण कैंप लगाया गया, जिसमें गांव की पंचायत की मौजूदगी में 92 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस मौके पहुंचे डा. साहिद प्रवेज सीएचओ व बूटा खान मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर मेल ने लोगों से अपील की कि वह कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण करवाया यकीनी बनाएं। इस मौके दलजीत कौर आशा, नमीत एएनएम, अमृतपाल कौर वर्कर आदि उपस्थित थे। इसके अलावा सरकारी कॉलेज में गणित के अध्यापक रहे स्वर्गीय प्रो. आरएम तलवानी की याद में आदर्श बेबी स्कूल में कोविड कैंप लगाकरर 120 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस मौके सेहत अधिकारी जसविदर कौर, सिकंदर खिलजी, कौंसलर प्रवीन, अनु तिलवानी, समीर तलवानी, सुहानी, अश्वनी जैन, स्वीता जैन, निशा चावला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी