लोकतंत्र की मजबूती के लिए करें वोट का इस्तेमाल: डीसी

स्थानीय सरकारी रणबीर कालेज में वोटर दिवस पर जिला स्तरीय समागम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 05:01 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 05:01 PM (IST)
लोकतंत्र की मजबूती के लिए करें वोट का इस्तेमाल: डीसी
लोकतंत्र की मजबूती के लिए करें वोट का इस्तेमाल: डीसी

जागरण संवाददाता, संगरूर

स्थानीय सरकारी रणबीर कालेज में वोटर दिवस पर जिला स्तरीय समागम का आयोजन किया गया। समागम में डिप्टी कमिश्नर रामवीर ने विशेष तौर पर शिरकत की। डीसी रामवीर ने कहा कि लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने हेतु अपनी वोट बनाना व इसका सही इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। संविधान ने प्रत्येक नागरिक को एक शक्ति प्रदान की है। इसके जरिए वह अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकता है।

डीसी ने राष्ट्रीय वोटर दिवस पर सभी को बगैर किसी डर, लालच व दबाव में आकर अपनी वोट का इस्तेमाल करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक बगैर पक्षपात के अपने सही उम्मीदवार को वोट डाले, ताकि देश विकास की बुलंदियों तक पहुंच सके। नौजवान देश का भविष्य होते हैं जो समाज को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि वह अपनी वोट बनवाएं और उसका सही इस्तेमाल करें। उन्होंने बताया कि एसडीएम संगरूर यशपाल शर्मा द्वारा 108, संगरूर में सबसे अधिक 18 से 19 वर्ष के नए वोटरों की रजिस्ट्रेशन करवाई है। जिसके मद्देनजर एसडीएम संगरूर को वेस्ट चुनावकार रजिस्ट्रेशन अफसर के तौर पर सम्मानित किया गया। नए वोटरों को फोटो वोटर कार्ड वितरित किए गए। इससे पहले रामवीर द्वारा स्वीप प्रोग्राम के तहत वोटरों को जागरूक करने हेतु जागरूकता वैन को रवाना किया। समागम में विभिन्न स्कूलों, कालेजों व आंगनबाड़ी वर्करों के वोटर जागरूकता संबंधी करवाए स्लोगन लेखन, पोस्टर मेकिग व भाषण मुकाबलों के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

एडीसी अनमोल सिंह धालीवाल, प्रो. राजदविदर सिंह, कामना गुप्ता, हरदीप सिंह, गुलशनदीप व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी