यूनाइटेड इंडिया ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप

यूनाइटेड इंडिया बीमा कंपनी ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 04:43 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 04:43 PM (IST)
यूनाइटेड इंडिया ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप
यूनाइटेड इंडिया ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप

जागरण संवाददाता, संगरूर :

यूनाइटेड इंडिया बीमा कंपनी ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया। कैंप का उद्घाटन चीफ रिजनल मैनेजर यूपीएस गुजराल ने किया। सीनियर डिवीजनल मैनेजर हरमीत सिंह चहल, एसएमओ डा. बलजीत सिंह ने शिरकत की। कैंप में 50 व्यक्तियों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। हरमीत सिंह चहल ने आए मेहमान यूपीएस गुजराल, डा. बलजीत सिंह का धन्यवाद किया। कैंप के मुख्य मेहमान यूपीएस गुजराल ने इस बीमारी प्रति समाज में फैली अफवाहों व इसके गंभीर नतीजों से परिचित करवाते हुए कहा कि कोरोना एक गंभीर बीमारी है।

इस संबंधी किसी भी प्रकार की अफवाहों में आने की जरूरत नहीं है। वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं, जिसका अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेना चाहिए तथा तुरंत ही कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए। कोरोना वैक्सीन लगवाकर मानवता की सेवा में अपना योगदान डालें। इस मौके पर ब्रांच मैनेजर सिकंदर गर्ग, अमरीक सिंह, मनमोहन सिंह, आशु सूद, हरप्रीत नागरा, एसएस राय, जोगिदर सिंह, अनीता रानी, प्रेम बांसल, दिनेश कुमार, रोहित कुमार, जतिदर कालड़ा, पुष्पिदर गर्ग, विनोद कोहली, मनजीत कोहली, भूपेश भारद्वाज, राजेश अग्रवाल, संजीव वर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी