छठे वेतन आयोग से नाखुश मुलाजिम

छठे वेतन आयोग से नाखुश हुए सरकारी दफ्तरों के मुलाजिमों ने सरकार के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:10 PM (IST)
छठे वेतन आयोग से नाखुश मुलाजिम
छठे वेतन आयोग से नाखुश मुलाजिम

जागरण संवाददाता, संगरूर

छठे वेतन आयोग से नाखुश हुए सरकारी दफ्तरों के मुलाजिमों ने सरकार के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजा दिया है। मंगलवार को जिला संगरूर के समूह विभागों के मिनिस्ट्रियल मुलाजिमों ने जिला प्रबंधकीय परिसर में कार्यालयों का बायकाट करने पश्चात रोष रैली की। रैली के दौरान सभी विभागों के मुलाजिमों ने शिरकत करके पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। 23 जून से 27 जून तक कलमछोड़ हड़ताल करके दफ्तरी कामकाज पूर्ण तौर पर ठप रखने की मांग की।

यूनियन के प्रांतीय प्रधान वासवीर सिंह भुल्लर ने बताया कि करीब चार वर्षों के बाद पंजाब सरकार द्वारा जारी की छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट में विभिन्न दरों में बढ़ोतरी करने की तजवीज रखी गई है, ताकि मुलाजिमों में पैदा हुए आपसी एकता को समाप्त किया जा सके। रिपोर्ट में पैदा हुई कमियों पर पंजाब सरकार द्वारा की गई ज्यादती के खिलाफ संघर्ष शुरु किया गया है।

संगठन के नेताओं द्वारा डीसी संगरूर रामवीर को उनके कार्यालय में मिलकर मांगों संबंधी अवगत करवाया। डीसी संगरूर द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनकी मांगों संबंधी सरकार को लिखा जाएगा। 400 से अधिक मुलाजिमों द्वारा प्रत्येक कार्यालय का दौरा कर काम बंद करवाकर 27 जून तक कमलछोड़ हड़ताल का आगाज किया।

जिला प्रधान राकेश शर्मा, सीनियर उप प्रधान अमरीक सिंह पूनिया, नवीन प्रराशर वित्त सचिव, बलविदर सोही सरप्रस्त, बलविदर अतरी चेयरमैन, शेर सिंह उप प्रधान, तरसेम लाल, लखवीर सिंह, सतगुर सिंह, इंद्रपाल सिंह राज्य महासचिव जिला योजनाकार विभाग, सुखपाल सिंह बीएंडआर, हरप्रीत सिंह प्रधान फूड सप्लाई विभाग आदि उपस्थित थे। ---------------

यह हैं मांगें वेतन आयोग की रिपोर्ट दोबारा संशोधन कर जारी करने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, महंगाई भत्ते की किस्तें अदा करने, मेडिकल भत्ते में बढ़ोतरी करने, 2015 के बाद भर्ती मुलाजिमों को एसीपी स्कीम का लाभ देने की मांग की।

chat bot
आपका साथी