घर-घर रोजगार के दावे पर नौजवानों ने किया कटाक्ष

रोजगार नहीं सरकार नहीं आंदोलन के तहत शहर में बेरोजगार नौजवानों ने सेवानिवृत इंस्पेक्टर हरी राम भट्टी के नेतृत्व में डिग्री की कापियां जलाकर पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:23 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:23 PM (IST)
घर-घर रोजगार के दावे पर नौजवानों ने किया कटाक्ष
घर-घर रोजगार के दावे पर नौजवानों ने किया कटाक्ष

संवाद सूत्र, लहरागागा (संगरूर)

रोजगार नहीं, सरकार नहीं आंदोलन के तहत शहर में बेरोजगार नौजवानों ने सेवानिवृत इंस्पेक्टर हरी राम भट्टी के नेतृत्व में डिग्री की कापियां जलाकर पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

नितिन कुमार, अवतार सिंह, जतिदर सिंह आदि बेरोजगार नौजवानों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने सत्ता संभालने से पहले घर-घर रोजगार देने का वादा किया था। बेरोजगारों में नौकरी की नई उम्मीद जागी थी लेकिन सत्ता संभालते ही सरकार अपने प्रत्येक वादे से पीछे हट गई। रोजगार देना तो दूर सरकार रोजगार की मांग कर रहे बेरोजगारों पर लाठियां बरसा रही है। झूठे मामले दर्ज कर जेल में डाला जा रहा है, जिसे कभी बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते कहा कि यदि बेरोजगारों पर दबाव डालने की कोशिश की तो बड़ा संघर्ष शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी