बेरोजगार अध्यापक 12 को करेंगे मोती महल का घेराव

शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी समक्ष 31 दिसंबर से पक्का मोर्चा लगाए बैठे बेरोजगार अध्यापकों में सरकार की वादाखिलाफी को लेकर गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 06:18 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 06:18 PM (IST)
बेरोजगार अध्यापक 12 को करेंगे मोती महल का घेराव
बेरोजगार अध्यापक 12 को करेंगे मोती महल का घेराव

जागरण संवाददाता, संगरूर

शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी समक्ष 31 दिसंबर से पक्का मोर्चा लगाए बैठे बेरोजगार अध्यापकों में सरकार की वादाखिलाफी को लेकर गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसके तहत 12 सितंबर को बेरोजगारों द्वारा मोती महल के घेराव का एलान किया गया है।

बेरोजगार बीएंड टीईटी पास यूनियन के राज्य प्रधान सुखविदर सिंह ढिलवां ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लगातार बैठक कर उन्हें झूठे वादे किए जा रहे हैं। ऐसे में वह गत आठ माह से सड़कों पर धरने प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। ऐसे में जहां एक तरफ शिक्षा मंत्री की कोठी समक्ष धरना लगाया गया है, तो दूसरी तरफ रोष स्वरूप फाजिल्का का बेरोजगार मनीश 21 अगस्त से सिविल अस्पताल की टंकी पर मोर्चा संभाले हुए हैं। इसकी अब तक किसी नेता व अफसर ने सार नहीं ली। गत दिनों अध्यापक दिवस पर शिक्षा मंत्री को खून के प्याले भेंट किए किए गए थे। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें हल नहीं करती संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा। इस मौके अमन सेखा, संदीप गिल, गगनदीप कौर, कुलवंत लोंगोवाल, गुरमेल सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी