बेरोजगार अध्यापकों का रोष प्रदर्शन आज

अपनी मांगों को लेकर शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी समक्ष नौ महीने से पक्का मोर्चा लगाए बैठे बेरोजगार सांझे मोर्चा का संघर्ष लगातार जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:20 PM (IST)
बेरोजगार अध्यापकों का रोष प्रदर्शन आज
बेरोजगार अध्यापकों का रोष प्रदर्शन आज

जागरण संवाददाता, संगरूर

अपनी मांगों को लेकर शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी समक्ष नौ महीने से पक्का मोर्चा लगाए बैठे बेरोजगार सांझे मोर्चा का संघर्ष लगातार जारी है। दूसरी तरफ 21 अगस्त से सिविल अस्पताल की टंकी पर मुनीश फाजिल्का मोर्चा लगाए हुए है। पंजाब सरकार द्वारा बेरोजगारों को मजाक बनाकर रख दिया है। मोर्चे के नेता सुखविदर सिंह, जगसीर सिंह व हरजिदर सिंह ने बताया कि कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ के जवाई को तरस के आधार पर नौकरी देने और जरूरतमंद बेरोजगारों को अनदेखा करने के रोष में 19 सितंबर को संगरूर शहर में रोष प्रदर्शन किया जाएगा। बेरोजगार नेता गगनदीप कौर ने कहा कि फाजिल्का का मुनीश हिदी, समाजिक व पंजाबी विषय की पोस्टों हेतु टंकी पर डटा हुआ है लेकिन किसी भी अधिकारी व नेता ने उससे बात नहीं की। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। किरन इसड़ा, कमल मंगवाल, मनप्रीत कौर, प्रीतइंद्र कौर, सतवीर कौर, मनप्रीत कौर, हरदम सिंह, रछपाल सिंह, काला सिंह, गुरदीप सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी