बेरोजगार अध्यापकों का शिक्षामंत्री की कोठी के समक्ष पक्का मोर्चा जारी

अपनी मांगों को लेकर शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी के समक्ष पक्का धरना लगाए बैठे बेरोजगार अध्यापकों का संघर्ष 171 दिनों से जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 05:43 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 05:43 PM (IST)
बेरोजगार अध्यापकों का शिक्षामंत्री की कोठी के समक्ष पक्का मोर्चा जारी
बेरोजगार अध्यापकों का शिक्षामंत्री की कोठी के समक्ष पक्का मोर्चा जारी

जागरण संवाददाता, संगरूर

अपनी मांगों को लेकर शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी के समक्ष पक्का धरना लगाए बैठे बेरोजगार अध्यापकों का संघर्ष 171 दिनों से जारी है। शनिवार को पंजाब सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि एकतरफ सेहत व शिक्षा विभाग में भर्ती होने की सभी योग्यताएं रखने वाले बेरोजगार सड़कों पर धरने लगाने को मजबूर हैं, लेकिन दूसरी तरफ दो विधायकों के बेटों को उच्च नौकरियां देकर नवाजा गया है।

मोर्चे के नेता सुखविदर सिंह ढिलवां, हरजिदर सिंह व संदीप सिंह ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे, सांझे अध्यापक मोर्चे व दूसरे इंकलाबी संगठनों का सहयोग मिलने से बेरोजगारों के संघर्ष को बड़ा बल मिला है। शिक्षामंत्री की कोठी के गेट के समक्ष मांगों का बैनर लटकाकर नारेबाजी की गई। अध्यापक नेता रघबीर सिंह, कमल सिंह, गगनदीप कौर, किरनदीप कौर, परमिदर सिंह, राम प्रकाश, अरविदर सिंह, जगसीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी