महारानी परनीत कौर से की बेरोजगार सांझा मोर्चा ने बैठक

शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला की संगरूर कोठी के समक्ष 31 दिसंबर से पक्का मोर्च लगाए बैठे बेरोजगार संगठनों का संघर्ष 104 दिनों से जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:12 PM (IST)
महारानी परनीत कौर से की बेरोजगार सांझा मोर्चा ने बैठक
महारानी परनीत कौर से की बेरोजगार सांझा मोर्चा ने बैठक

जागरण संवाददाता, संगरूर

शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला की संगरूर कोठी के समक्ष 31 दिसंबर से पक्का मोर्च लगाए बैठे बेरोजगार संगठनों का संघर्ष 104 दिनों से जारी है। मंगलवार को सांझे मोर्चे के अध्यापकों की महारानी परनीत कौर के साथ मोती महल पटियाला में बैठक हुई।

मोर्चे के नेता कृष्ण सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरसंत सिंह, संदीप सिंह व हरबंस सिंह ने बताया कि बैठक में महारानी परनीत कौर द्वारा बेरोजगारों की मांगों संबंधी जल्द सेहत विभाग से रिपोर्ट प्राप्त कर मुख्यमंत्री पंजाब के समक्ष रखने का आश्वासन दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द घर-घर रोजगार देने के वादे को पूरा करने जा रही है। बेरोजगारों द्वारा हक मांगने पर मारपीट करने वालों पर कार्रवाई व झूठे मुकदमे रद्द करने की मांग की। यूनियन कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगे न मानी गई तो 25 अप्रैल को दोबारा मोती महल का घेराव किया जाएगा। अमन सेखा, हरजिदर सिंह, जसपाल सिंह, संदीप सिंह, जगसीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी