बेरोजगार सांझे मोर्चे ने स्थगित पैनल बैठक की कापियां फ्रूंकी

बेरोजगार सांझा मोर्चा की अगुआई में टीईटी पास बेरोजगार बीएड अध्यापक यूनियन आल पंजाब 873 बेरोजगार डीपीई अध्यापक यूनियन बेरोजगार 646 पीटीआइ अध्यापक यूनियन आर्ट एंड क्राफ्ट अध्यापक यूनियन व बेरोजगार मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर पुरुष द्वारा संयुक्त तौर पर शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी के समक्ष सरकार के पैनल बैठकों संबंधी झूठे वादों की कापियां जलाई गईं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 05:20 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 05:20 PM (IST)
बेरोजगार सांझे मोर्चे ने स्थगित पैनल बैठक की कापियां फ्रूंकी
बेरोजगार सांझे मोर्चे ने स्थगित पैनल बैठक की कापियां फ्रूंकी

जागरण संवाददाता, संगरूर

बेरोजगार सांझा मोर्चा की अगुआई में टीईटी पास बेरोजगार बीएड अध्यापक यूनियन, आल पंजाब 873 बेरोजगार डीपीई अध्यापक यूनियन, बेरोजगार 646 पीटीआइ अध्यापक यूनियन, आर्ट एंड क्राफ्ट अध्यापक यूनियन व बेरोजगार मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर पुरुष द्वारा संयुक्त तौर पर शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी के समक्ष सरकार के पैनल बैठकों संबंधी झूठे वादों की कापियां जलाई गईं।

सांझा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रशासन द्वारा सरकार से पैनल बैठक करवाने का छह मई का समय तय करवाया था, लेकिन यह बैठक स्थगित कर दी गई। इसके रोष स्वरूप रविवार को बेरोजगार सांझा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रोष मार्च करने के बाद शिक्षामंत्री की कोठी को जाते मेन रोड पर पत्र की कापियां जलाई हैं।

मोर्चा के कार्यकर्ता जगसीर सिंह घुमाण, कृष्ण सिंह, रणवीर नकामपुर, संदीप सिंह, शशपाल सिंह, हरबंस सिंह ने कहा कि सरकार चार वर्ष से लगातार झूठे वादे करके समय गुजार रही है। शिक्षामंत्री की कोठी के समक्ष 130 दिन से वह अपनी मांगों की पूर्ति की खातिर धरने पर बैठे हैं, लेकिन रोजगार देने की बजाए केवल झूठी पैनल बैठकों का समय ही मिल रहा है। रोजगार की मांग लेकर मोती महल पर प्रदर्शन करने जाते बेरोजगारों पर लाठियां भांजी जाती हैं। 11 अप्रैल को भी बेरोजगारों पर लाठीचार्ज किया गया। सरकार पैनल बैठकों की आड़ में समय निकाल रही है। 25 अप्रैल को मोती महल का घेराव करने पर छह मई को मुख्य सचिव, शिक्षामंत्री व शिक्षा सचिव से पैनल बैठक का समय दिया गया था, लेकिन अचानक ही बैठक स्थगित कर दी गई। अगर आगामी समय में सरकार ने जल्द पैनल बैठक करके बेरोजगार सांझा मोर्चे की मांगों का हल न किया तो 19 मई को मोती महल का दोबारा घेराव किया जाएगा। इस मौके पर मनदीप सुनाम, संदीप भवानीगढ़, गुरमेल सिंह, सुखदेव सिंह, सुपिदर सिंह, हरदम संगरूर, निक्का सिंह, परमिदर बदेशा, राम प्रकाश, हेमराज सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी