बेरोजगार सांझा मोर्चा ने पुतला फूंका, लाठीचार्ज की निंदा

रोजगार की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी के समक्ष संघर्ष कर रहे बेरोजगार सांझा मोर्चा ने शनिवार को 164वें दिन पटियाला पुलिस द्वारा मोती महल के घेराव के दौरान बेरोजगारों पर किए लाठीचार्ज की सख्त शब्दों में निदा करते हुए अर्थी फूंक प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 05:44 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 05:44 PM (IST)
बेरोजगार सांझा मोर्चा ने पुतला फूंका, लाठीचार्ज की निंदा
बेरोजगार सांझा मोर्चा ने पुतला फूंका, लाठीचार्ज की निंदा

जागरण संवाददाता, संगरूर

रोजगार की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी के समक्ष संघर्ष कर रहे बेरोजगार सांझा मोर्चा ने शनिवार को 164वें दिन पटियाला पुलिस द्वारा मोती महल के घेराव के दौरान बेरोजगारों पर किए लाठीचार्ज की सख्त शब्दों में निदा करते हुए अर्थी फूंक प्रदर्शन किया। इससे पहले शिक्षा मंत्री की कोठी से मुख्य सड़क तक रोष मार्च निकाला गया।

सांझा मोर्चा के नेता सुखविदर सिंह ढिलवां, जगसीर सिंह, रविदर सिंह, शशपाल सिंह व गुरसंत सिंह ने कहा कि आठ जून को बेरोजगार सांझे मोर्चे द्वारा रोजगार की मांग को लेकर मोती महल का घेराव किया था, लेकिन बगैर किसी वजह पटियाला पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। इसके रोष में दोबारा मोती महल की ओर रोष प्रदर्शन किया गया। ऐसे में पटियाला प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को 14 जून को शिक्षा मंत्री से पैनल बैठक तय करवाई है। यदि इस बैठक में उनका हल न निकला तो स्टेट स्तरीय बैठक कर संघर्ष तेज किया जाएगा। अमन सेख, बलकार सिंह, मनप्रीत सिंह, गगनदीप कौर, संदीप पटियाला, कुलवंत सिंह, मनजीत राज, कुलवंत सिंह सहित क्रांतिकारी किसान यूनियन, गोरा सिंह ढिलवां किसान यूनियन सिद्धुपुर और आंगनबाडी वर्कर शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी