बेरोजगार लड़की, बुजुर्ग व एक युवक ने की आत्महत्या

जागरण टीम संगरूर संगरूर शहर की एक बेरोजगार लड़की समेत जिले में दो अन्य जगहों पर आत्महत्या कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:59 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:59 PM (IST)
बेरोजगार लड़की, बुजुर्ग व एक युवक ने की आत्महत्या
बेरोजगार लड़की, बुजुर्ग व एक युवक ने की आत्महत्या

जागरण टीम, संगरूर : संगरूर शहर की एक बेरोजगार लड़की समेत जिले में दो अन्य जगहों पर बुजुर्ग व एक नौजवान ने आत्महत्या कर ली। तीनों द्वारा आत्महत्या करने के कारण अलग-अलग रहे। पुलिस ने तीनों आत्महत्या के मामलों संबंधी कार्रवाई आरंभ कर दी। संगरूर शहर की शिवम कॉलोनी में एक लड़की ने आत्महत्या करके अपना जीवनलीला समाप्त कर लिया। सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि मृतक लड़की की माता परमजीत कौर ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि उसके पति की तकरीबन 12 वर्ष पहले मौत हो गई थी। वह अपने लड़के राजिदर सिंह व लड़की वीरदविदर कौर के साथ रह रही थी। वह खुद भी कैंसर की मरीज है। उसका बेटा राजिदर सिंह व बेटी वीरदविदर कौर पढ़े लिखे होने के बाद भी बेरोजगार हैं। उसका बड़ा बेटा अपने ससुराल परिवार (लहरागागा) के पास ही रहता है। इसी वजह से कई दिनों से वीरदविदर कौर काफी परेशान रह रही थी। शनिवार की रात उसकी बेटी नहाने के लिए अपने कमरे में गई, जब काफी समय बीत जाने के बाद भी वह कमरे से वापस नहीं आई तो उसके बेटे ने दरवाजा खटखटाया। कमरे में से कोई आवाज नहीं आई तो बेटे ने आसपड़ोस के लोगों की मदद से कमरे का दरबाजा तोड़ा गया। जब उन्होंने कमरे में देखा कि उसकी बेटी ने छत वाले पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परमजीत कौर ने बताया कि उसकी बेटी वीर दविदर कौर ने भाई व खुद की बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के बयानों के आधार पर कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। उधर, लहरागागा के कुलार खुर्द की एक महिला ने ढंडोगल निवासी एक व्यक्ति पर उसके पति को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया है। थाने में गगनदीप कौर ने बताया कि उसके पति मृतक जगतार सिंह ने कर्ज देने के लिए अपनी नौ बीघे जमीन ढंडोगल गांव के चमकौर सिंह को बेची थी। नौ बीघे जमीन जगतार सिंह ने 28 लाख 75 हजार रुपए में बेची थी। मृतक जगतार सिंह का चमकौर सिंह के साथ कुल रकम में से 3 लाख 75 हजार रुपए बाद में देने का लिखित इकरारनामा हुआ था। परंतु बाकी के पैसे देने के लिए चमकौर सिंह टालमटोल करने लगा व जगतार सिंह को धमकियां भी देने लगा। इसी बात से परेशान जगतार सिंह ने शनिवार को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गगनदीप कौर के बयानों के आधार पर चमकौर सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है। चमकौर सिंह की पुलिस लगातार तलाश कर रही है। उधर, भवानीगढ़ के गांव भट्टीवालकलां के नौजवान ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। 23 सितंबर को नहर में छलांग लगाने वाले गांव भट्टीवाल कलां के नौजवान की लाश गांव भम्मण सिंह वाला की नहर से मिल गई है। मामले संबंधी गांव भट्टीवाल कलां के सरपंच जसकरण सिंह ने बताया कि 23 सितंबर को उनके गांव के नौजवान राज सिंह ने गरीबी व कर्जे के कारण मानसिक तौर पर परेशान होकर नदामपुर की नहर में छलांग लगा दी थी। इसकी खोज गांव निवासियों व परिवार के सदस्यों द्वारा पुलों पर जाल लगा कर उसी दिन से लगातार की जा रही थी। इसी दौरान राज सिंह की लाश गांव थम्मण सिंह वाला की नहर से बरामद हुई।

chat bot
आपका साथी