सेमिनार में नशे के खिलाफ विचार रखे

स्थानीय गीता भवन धर्मशाला में एसडीएम डा. सिमरप्रीत कौर के नेतृत्व में दो दिवसीय नशे के खिलाफ डेपो सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 03:56 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 03:56 PM (IST)
सेमिनार में नशे के खिलाफ विचार रखे
सेमिनार में नशे के खिलाफ विचार रखे

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

स्थानीय गीता भवन धर्मशाला में एसडीएम डा. सिमरप्रीत कौर के नेतृत्व में दो दिवसीय नशे के खिलाफ डेपो सेमिनार करवाया गया। तहसीलदार हरसिमरन सिंह, गांव के सरंपच, नंबरदार, जीओजी, आंगनबाड़ी वर्कर व आशा वर्करों ने हिस्सा लिया।

तहसीलदार हरसिमरन सिंह व जीओजी सब डिवीजन इंचार्ज कैप्टन गुलाब सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ मुहिम चलाई गई है। गांव के सरपंच, पंच, नंबरदारों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा आंगनबाड़ी वर्करों व आशा वर्करों द्वारा गांव में जाकर लोगों व नौजवानों में चेतना पैदा की जाती है। जो नौजवान नशे की दलदल में धंसे हुए हैं, उनको तुरंत सरकार से प्रमाणित नशामुक्ति केंद्रों में दाखिल करवाया जाए। बीडीपीओ संजीव कुमार, सीडीपीओ हरबंस सिंह, एसएमओ कोहरियां डा. तेजिदर सिंह, एसएमओ दिड़बा डा. कुशलदीप गिल, नगर पंचायत प्रधान बिट्टू खान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी