42 ग्राम हेरोइन समेत दो व्यक्ति काबू

स्थानीय पुलिस ने गश्त के दौरान दो स्थानों से 42 ग्राम हेरोइन समेत दो व्यक्तियों को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 06:03 PM (IST)
42 ग्राम हेरोइन समेत दो व्यक्ति काबू
42 ग्राम हेरोइन समेत दो व्यक्ति काबू

संवाद सूत्र, सुनाम (संगरूर)

स्थानीय पुलिस ने गश्त के दौरान दो स्थानों से 42 ग्राम हेरोइन समेत दो व्यक्तियों को काबू किया है।

थाना सिटी सुनाम के एसएचओ इंस्पेक्टर अमनदीप तरिखा ने बताया कि नई अनाज मंडी में स्थित पुलिस चौंकी के सहायक थानेदार गुरदेव सिंह ने पुलिस पार्टी समेत गश्त के दौरान शहीद भगत सिंह चौक की तरफ जा रहे संदिग्ध व्यक्ति सनी निवासी सुनाम को रोककर उसकी तलाशी ली। उससे 15 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। दूसरे मामले में क्राइम ब्रांच के एएसआइ गुरभेज सिंह ने पुलिस पार्टी समेत सूचना के आधार पर सूरज सिंह निवासी सुनाम से 27 ग्राम हेरोइन बरामद की। मामले में एक और नौजवान लाडी सिंह सुनाम को नामजद किया है, जिसकी गिरफ्तारी बाकी है।

------------- तेज रफ्तार ट्रक ने मारी दो कारों व टिप्पर को टक्कर, बचाव संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

गांव घराचों के सुनाम- पटियाला मुख्य मार्ग पर बुधवार देर शाम स्थित सरकारी प्र्राइमरी स्कूल के समक्ष एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो कारों सहित सड़क किनारे खड़े टिप्पर को टक्कर मार दी। हादसे में वाहनों को बेहद क्षति पहुंची। जानी नुकसान से बचाव हो गया। हाईवे पेट्रोलिग महिला चौंक के एएसर्आइ सतवंत सिंह व भवानीगढ़ थाने के एएसर्आइ मेजर सिंह ने बताया कि साहिल शर्मा अपनी पत्नी व बच्चे के साथ सुनाम से फीगो कार में पटियाला जा रहा था। गांव घराचों समक्ष आते ही उसे पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक ने सड़क किनारे खड़े टिप्पर को टक्कर मारते हुए एक डिजाइर कार को घसीट दिया। जिसमें गांव जनाल का गुरतेज सिंह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ नाभा जा रहा था। घराचों चौंकी के इंचार्ज जगतार सिंह ने बताया कि ट्रक ड्र्राइवर फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर कार्रर्वाइ शुरु कर दी है।

chat bot
आपका साथी