संगरूर में दो मरीजों की मौत, 61 नए संक्रमित

संगरूर जिले में रविवार को दो और कोरोना मरीजों की मौत हो गई और 61 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:57 PM (IST)
संगरूर में दो मरीजों की मौत, 61 नए संक्रमित
संगरूर में दो मरीजों की मौत, 61 नए संक्रमित

संवाद सूत्र, संगरूर

संगरूर जिले में रविवार को दो और कोरोना मरीजों की मौत हो गई और 61 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा 6709 तक पहुंच गया है वहीं एक्टिव केस भी 609 हो गए हैं। जिले में एक्टिव केसों का यह अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। मृतकों का आंकड़ा भी 271 हो गया है।

अप्रैल के दौरान 18 दिन में 37 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 1205 नए मरीज सामने आ चुके हैं। यह आंकड़ा गत वर्ष सितंबर जब जिले में कोरोना पीक पर था, उससे भी अधिक है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को संगरूर ब्लाक में आठ, धूरी में सात, लोंगोवाल में पांच, सुनाम में 17, मालेरकोटला में दो, भवानीगढ़ में एक, मूनक में तीन, शेरपुर में नौ, अमरगढ़ में एक, अहमदगढ़ में तीन व कोहरियां में पांच नए कोरोना मरीज पाए गए। लिहाजा संगरूर में 139, मालेरकोटाल में 67, धूरी में 90, सुनाम में 50, लोंगोवाल में 55 एक्टिव केसों समेत जिले में कुल एक्टिव केस 609 हो गई है। रविवार को 47 व्यक्ति कोरोना मुक्त हुए, जिसके बाद स्वस्थ हुए मरीजों की गिनती 5829 हो गई है। ------------------

दो मरीजों की हुई मौत ब्लाक मालेरकोटला के 45 वर्षीय पुरुष मरीज की पीजीआइ चंडीगढ़ में कोरोना से मौत हो गई। मरीज को 11 अप्रैल को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। किडनी की समस्या सहित मरीज को हाई बीपी व शुगर की भी समस्या थी। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। ब्लाक कोहरियां की 74 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल संगरूर में मौत हो गई।

-----------------

60 हजार लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन जिले में अब तक 60 हजार से अधिक लोगों को कोरोना की डोज लगाई जा चुकी है। जिले के सरकारी अस्पतालों सहित निजी अस्पतालों व अब मार्केट कमेटी के दफ्तरों सहित कैंप के जरिये भी वैक्सीन लगाई जा रही है। डीसी रामवीर ने लोगों से अपील की कि 45 वर्ष या इससे अधिक आयु के व्यक्ति अपने नजदीकी अस्पताल में पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाएं।

chat bot
आपका साथी