कोरोना से दो की मौत, 26 नए केस आए

संवाद सूत्र संगरूर जिला संगरूर में सोमवार को दो और कोरोना मरीजों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:05 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:11 AM (IST)
कोरोना से दो की मौत, 26 नए केस आए
कोरोना से दो की मौत, 26 नए केस आए

संवाद सूत्र, संगरूर : जिला संगरूर में सोमवार को दो और कोरोना मरीजों की मौत हो गई। जिले में कोरोना से मरने वालों की गिनती 142 तक पहुंच गई। सोमवार को 26 नए कोरोना मरीज पाए गए। जिले में कुल मरीजों की गिनती 3500 हो गई है, वहीं सोमवार के 42 व्यक्तियों के कोरोना मुक्त होने के बाद स्वस्थ व्यक्तियों की गिनती 2943 तक पहुंच गई है। आज संगरूर के संत नगर निवासी 47 वर्षीय महिला को संगरूर अस्पताल से 18 सितंबर को राजिदरा अस्पताल रेफर किया था। महिला को सप्ताह भर से बुखार की समस्या थी। जहां 28 सितंबर को मौत हो गई। वहीं सुनाम के एक 57 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हुई। जिला संगरूर से आज 42 मरीज मरीज विभिन्न कोविड केयर सेंटरों से तंदुरुस्त होकर घर लौटे हैं। डीसी संगरूर ने बताया कि घर जाने वालों में तीन मरीज सिविल अस्प्ताल संगरूर, 1 मरीज खेड़ी व 38 मरीज होमआइसोलेशन से हैं। उन्होंने लोगों को अपील की कि वह मास्क, आपसी दूरी व कोविड टेस्ट करवाना यकीनी बनाएं। किसी प्रकार की लापरवाही न करें।

उधर, ब्लॉक फतेहगढ़ पंजगराईयां के दायरे में आते विभिन्न गांव में 106 सैंपल लिए गए हैं। जिसमें से 71 रैपिड एंटीजन टेस्ट सैंपल लेकर जांच की गई है। सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. गीता ने बताया कि गांव तख्ड़ कलां, फतेहगढ़ पंजग्राईयां, कुपकलां, अब्दुलापुर, कुठाला में सेहत टीम द्वारा 106 सैंपल लिए गए जिनमें से 71रैपिड टेस्ट थे। जो कि सभी नेगेटिव आए हैं। उन्होंने लोगों को कहा कि वह सैंपलिग देने में सेहत टीम का सहयोग करें। क्योंकि बगैर सैपलिग के महामारी का पता नहीं लगाया जा सकता है। सेहत टीमों द्वारा गांव में लोगों को सैंपलिग के अलावा मॉस्क, आपसी दूरी व सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने को जागरूक किया जा रहा है। इस मौके ब्लॉक नोडल अफसर डॉ. रितु सेठी, ब्लॉक एजुकेटर सोनदीप संधू, सेहत इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह, निर्भय सिंह, गुलजार खान, डा. इरफान, राजेश रिखी, बीएसए मनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी