सड़क हादसों में दो की मौत

दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 04:41 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 04:41 PM (IST)
सड़क हादसों में दो की मौत
सड़क हादसों में दो की मौत

संवाद सूत्र, संगरूर

दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। थाना सदर संगरूर में दर्ज करवाई शिकायत में हरदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी कलाला थाना मैहलकलां ने बताया कि वह अपने भतीजे मेजर सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह निवासी दुग्गा के साथ मौसी हरबंस कौर पत्नी महिदर सिंह निवासी दुग्गा को दवाई दिलाने के लिए मिल्ट्री अस्पताल पटियाला रोड संगरूर अपनी स्विफ्ट कार पर गए थे। मौसी हरबंस कौर को अस्पताल में छोड़ वह अपने किसी अन्य निजी काम से पटियाला रोड पर चले गए। इस दौरान रास्ते में गांव खुराना के कट के पास उन्होंने गाड़ी रोकी। गाड़ी से उतर कर मेजर जब पेशाब करने के लिए खतानों की और जाने लगा तो पटियाला साइड से आ रही एक तेज रफ्तार स्कोडा गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिस कारण उसे काफी चोटें लगी और उम्मीद अस्पताल में इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। उक्त स्कोडा कार को रविदर कौर निवासी सेक्टर 14 पंजाबी यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ चला रही थी, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, थाना धर्मगढ़ में दर्ज रिपोर्ट में भोला सिंह निवासी नीलोवाल ने बताया कि वह अपने गांव के पूर्व सरपंच रछपाल सिंह निवासी नीलोवाल की गाड़ी में गांव बच्छोआना में एक शादी समारोह में भाग लेकर वापिस अपने गांव नीलोवाल आ रहे थे, जबकि उसका छोटा भाई गुरमीत सिंह अपने मोटरसाइकिल पर उनकी गाड़ी के आगे जा रहा था। जखेपल हंबलवास में बंत सिंह पुत्र दलीप सिंह के खेत के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार के चालक ने उसके भाई के मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिस कारण वह सड़क के किनारे बने गहरे खाल में गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे वह तुरंत अस्पताल इलाज के लिए लेकर गए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी