संगरूर के सुनाम में पराली के धुएं से खेतों में ट्रक पलटा, आधा दर्जन मजदूर झुलसे

संगरूर के सुनाम में पराली को आग लगने से पैदा होने वाला धुंआ सामने आ गया जिससे रास्ता दिखाई नहीं देने के कारण धान से भरा ट्रक खेत में पलट गया। इससे ट्रक में बैठे आधा दर्जन मजदूर आग में झुलस गए।

By Edited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:02 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 10:45 AM (IST)
संगरूर के सुनाम में पराली के धुएं से खेतों में ट्रक पलटा, आधा दर्जन मजदूर झुलसे
सुनाम के अस्पताल में भर्ती पराली से झुलसा मजदूर (जागरण)

सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर), जेएनएन। पराली को आग लगने से पैदा होने वाला धुंआ सामने आ गया, जिससे रास्ता दिखाई नहीं देने के कारण धान से भरा ट्रक खेत में पलट गया। इससे ट्रक में बैठे आधा दर्जन मजदूर आग में झुलस गए। थाना धर्मगढ़ के एसआइ सुखविंदर सिंह ने बताया कि सुनाम अनाज मंडी से एक धान से भरा ट्रक गंढुआ के लिए जा रहा था।

इसी रोड पर एक खेत में पराली को आग लगाई थी। ड्राइवर को आगे का रास्ता दिखाई न देने से ट्रक सीधा खेतों में पलट गया। उन्होंने बताया कि आग से झुलसे मजदूरों को सुनाम के प्राइवेट अस्पताल में और तीन मजदूरों को सिविल अस्पताल सुनाम में दाखिल करवाया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच करने उपरांत अगली कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी