संगरूर में झंडा फहराकर मई दिवस के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन पंजाब की ओर से गांव उपली में मई दिवस को समर्पित रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 03:43 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 03:43 PM (IST)
संगरूर में झंडा फहराकर मई दिवस के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
संगरूर में झंडा फहराकर मई दिवस के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र, संगरूर

क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन पंजाब की ओर से गांव उपली में मई दिवस को समर्पित रैली निकाली गई। यूनियन के राज्य प्रधान संजीव मिटू ने कहा कि एक मई के शहीदों को तभी सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है यदि केंद्र सरकार के किरत कानूनों का सख्ती से व एकजुट होकर विरोध किया जाए। केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी की आड़ में मजदूरों से उनका रोजगार छीन लिया है। उनकी दिहाड़ी आठ घंटे की बजाय 12 घंटे कर दी है, सेहत सुविधाए न देकर उन्हें तरसाया जा रहा है। कोरोना महामारी से बड़ी बीमारी बेकारी व भूखमरी की है। भारती संगठन क्रांतिकारी किसान यूनियन के नेता मेजर सिंह, यूनियन के जिला नेता बिमल कौर, अमरीक सिंह, कर्मजीत सिंह, निर्मल सिंह आदि उपस्थित थे।

मालेरकोटला में भी कांट्रैक्ट वर्करज यूनियन व फील्ड एंड वर्कशाप यूनियन ब्रांच मालेरकोटला के वर्करों ने वाटर सप्लाई उप मंडल मालेरकोटला में मई दिवस पर झंडा फहराया। यूनियन के प्रधान प्रेम सिंह, प्रधान जगसीर सिंह, राज्य उप प्रधान मनप्रीत सिंह, प्रधान अजैब सिंह ने मजदूरों को हकों की लड़ाई करने हेतु आगे आने को आमंत्रित किया। मौके पर हरपाल सिंह, जगराज सिंह आदि उपस्थित थे। संगरूर के जनरल गुरनाम सिंह पब्लिक स्कूल मुलाजिम यूनियन द्वारा मजदूर दिवस मनाया। झंडा फहराने की रस्म कामरेड मोहम्मद खलील जिला सचिव व यूनियन सरप्रस्त द्वारा निभाई गई। पुष्पिदर सिंह, दिलबाग सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुखदेव सिंह, गुरजीत सिंह, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

संगरूर में पेंशनर एसोसिएशन डिवीजन संगरूर की ओर से झंडा फहराकर अपनी मांगों की पूर्ती हेतु आवाज बुलंद की गई। डिवीजन प्रधान अविनाश शर्मा के नेतृत्व में संगठन का झंडा कार्यालय के गेट पर फहराया गया। मौके पर चेत सिंह, जोरा सिंह, जरनैल् सिंह आदि उपस्थित थे। खनौरी में मजदूर दिवस पर बाबू ब्रिजभान लाइब्रेरी में मजदूर यूनियन के प्रधान चुढिया राम के नेतृत्व में मजदूरों द्वारा झंडा फहराकर मई दिवस के शहीदों को श्रद्घांजलि दी। संगरूर के रेलवे स्टेशन पर लगे किसान धरने में मई दिवस व नौवें गुरु साहिब जी का प्रकाश पर्व मनाया गया। आल इंडिया किसान फेडरेशन हरमेल सिंह, मोहन लाल, जिला नेता निर्मल सिंह सहित किसान उपस्थित थे। दिड़बा में एफसीआइ व फूड एजेंसी पल्लेदार वर्कर यूनियन डिपो दिड़बा द्वारा गेट रैली की गई। अपने कार्यालयों पर झंडे फहराकर शहीदों को नमन किया गया। इस मौके पर यूनियन के प्रधान जगदेव सिंह, राज्य सचिव नराता सिंह, डिपू प्रधान हाकम सिंह आदि उपस्थित थे। धूरी में ट्रेड यूनियन व सीपीआइ द्वारा शहीद यादगार हाल धूरी में डा. मनिदर धालीवाल के नेतृत्व में मई दिवस मनाया गया। मांग की कि किरत कानून, खेती बिल सहित ट्रेड यूनियन के कानून तोड़कर चार कोड रद किए जाएं।

chat bot
आपका साथी