ट्रैफिक नियमों का पढ़ाया पाठ

स्थानीय दुर्गा ट्रेडिग कंपनी में ट्रैफिक इंचार्ज वरिदर कुमार की अगुआई में सेमिनार आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 04:09 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 04:09 PM (IST)
ट्रैफिक नियमों का पढ़ाया पाठ
ट्रैफिक नियमों का पढ़ाया पाठ

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

स्थानीय दुर्गा ट्रेडिग कंपनी में ट्रैफिक इंचार्ज वरिदर कुमार की अगुआई में सेमिनार आयोजित किया गया। ट्रैफिक एजुकेशन सेल संगरूर से एएसआइ हरदेव सिंह चहल मुख्य प्रवक्ता के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करना बेहद जरूरी है। इसके अभाव में भयंकर हादसे होने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में जरूरी है कि वाहन के पूरे कागजात रखे जाएं, हेल्मेट व सीट बेल्ट का इस्तेमाल किया जाए, निर्धारित स्पीड पर गाड़ी चलानी चाहिए, शराब पीकर व मोबाइल सुनते समय ड्राइविग नहीं करनी चाहिए। हवलदार सुखविदर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी