आढ़ती, मुनीम व गल्ला मजदूरों ने फूंका पीएम का पुतला

सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) अनाज मंडी में आढ़ती एसोसिएशन मुनीम यूनियन व गल्ला व्यापारियो ने किया समर्थन।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 04:09 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 04:09 PM (IST)
आढ़ती, मुनीम व गल्ला मजदूरों ने फूंका पीएम का पुतला
आढ़ती, मुनीम व गल्ला मजदूरों ने फूंका पीएम का पुतला

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : अनाज मंडी में आढ़ती एसोसिएशन, मुनीम यूनियन व गल्ला मजदूर यूनियन द्वारा केंद्र सरकार द्वारा पारित किए कृषि विधेयक के विरोध में संयुक्त प्रदर्शन किया। बाद में मंडी स्थित चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया। आढ़ती नेता मुनीश सोनी, आढ़ती एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश गोयल व मुनीम यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयक किसान, आढ़ती सहित अन्य विभिन्न वर्गों के हित में नहीं है। इस संबंधी पिछले दिनों से ही किसान संगठनों सहित अन्य संगठनों की तरफ से उनके समर्थन में उतरकर रोष-प्रदर्शन किया जा रहा है व पंजाब बंद के दिए आह्वान को भी व्यापारी वर्ग का भरपूर समर्थन मिला है।

chat bot
आपका साथी