दो आजाद उम्मीदवारों ने प्रशासन पर लगाया कागज वापस करने का आरोप

शहर से नगर कौंसिल चुनाव में खड़े दो आजाद उम्मीदवारों ने विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 10:20 PM (IST)
दो आजाद उम्मीदवारों ने प्रशासन पर लगाया कागज वापस करने का आरोप
दो आजाद उम्मीदवारों ने प्रशासन पर लगाया कागज वापस करने का आरोप

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर) :

शहर से नगर कौंसिल चुनाव में खड़े दो आजाद उम्मीदवारों ने प्रशासन पर उनके कागज वापस करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम कार्यालय के सामने रोष प्रदर्शन किया। इस संबंधी वार्ड नंबर 15 व 5 से आजाद उम्मीदवार चमकौर सिंह व जसविदर कौर ने बताया कि वह दोनों पति-पत्नी दोपहर बारह बजे एसडीएम कार्यालय में चुनाव निशान लेने आए थे, लेकिन कार्यालय अधिकारियों ने उनसे धोखे से अंग्रेजी में लिखे हुए कागज वापसी के फार्म पर हस्ताक्षर करवा लिए। जब वह दोबारा तीन बजे कार्यालय पहुंचे तो उक्त अधिकारियों द्वारा उनसे कागज वापस लेने की बात कही गई। आम आदमी पार्टी के नेता नरिदर कौर भराज व आजाद उम्मीदवार मालविदर सिंह ने कहा कि वह प्रशासन द्वारा की गई धोखेबाजी की कड़े शब्दों में निदा करते हैं। दूसरी तरफ एसडीएम कर्मजीत सिंह भवानीगढ़ ने कहा कि दोनों उम्मीदवारों ने उनसे कागज वापसी के फार्म लिए थे, जिसकी उन्होंने पूरी जानकारी उन्हें दे दी थी। दोनों उम्मीदवारों ने अपनी मर्जी से कागज वापस किए हैं।

आप ने जारी किया गारंटी कार्ड, ली विकास की जिम्मेदारी

संवाद सहयोगी, संगरूर :

आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान दविदर सिंह बदेशा ने शुक्रवार को स्थानीय रेस्ट हाउस में नगर कौंसिल के चुनावों को लेकर पार्टी द्वारा जीत हासिल करने के बाद जिन कामों को करवाया जाएगा, उनका गारंटी कार्ड जारी किया।

पार्टी द्वारा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद भ्रष्टाचार मुक्त शासन लाने के लिए नगर कौंसिल के कार्य में पारदर्शिता लाना, सफाई का सही प्रबंधन व साफ पेयजल मुहैया करवाना, स्ट्रीट लाइटों का प्रबंधन करना, डोर स्टेप सेवा लागू करना, नालियों का उचित प्रबंध करना, सुंदर पार्क बनाना, सार्वजनिक स्थानों में साफ पब्लिक शौचालय बनवाना सहित जिले के अन्य जरूरी कामों को प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गारंटी कार्ड में बताए इन कामों को प्राथमिकता से करवाने के लिए वह वचनबद्ध रहेंगे। जिले में नगर कौंसिल के चुनाव दौरान कुल 150 वार्ड में से 101 बार्डों में उम्मीदवार चुनावी दंगल में उतारे गए हैं।

इस मौके पूर्व जिला प्रधान राजवंत सिंह घुल्ली, अमरदीप सिंह धांदरा, प्रीत धूरी, बलवीर सिंह चंगाल, गुरप्यार सिंह, बंटी सैणी थलेसा, बलविदर सिंह, अवतार सिंह इलवाल व प्रितपाल सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी