मोबाइल मेडिकल यूनिट के टूर प्रोग्राम जारी

सिविल सर्जन संगरूर डा. अंजना गुप्ता द्वारा दूर के गांव में लोगों को सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने वाली मोबाइल मेडिकल यूनिट का जुलाई महीने का टूर प्रोग्राम जारी किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 05:34 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 05:34 PM (IST)
मोबाइल मेडिकल यूनिट के टूर प्रोग्राम जारी
मोबाइल मेडिकल यूनिट के टूर प्रोग्राम जारी

संवाद सूत्र, संगरूर

सिविल सर्जन संगरूर डा. अंजना गुप्ता द्वारा दूर के गांव में लोगों को सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने वाली मोबाइल मेडिकल यूनिट का जुलाई महीने का टूर प्रोग्राम जारी किया गया है। यूनिट ब्लाक कोहरियां के गांवों को कवर करेगी। सिविल सर्जन डा. अंजना गुप्ता ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट 13 जुलाई को गांव सफीपुर कलां, 14 को गुजरां, 15 को फलेड़ा, 16 को खडियाल, 17 को रत्नगढ़ सिधड़ा, 19 को सतौज, 20 को फतेहगढ़, 22 को जनाल, 23 को घासीवाल, 24 को वृद्धाश्रम बडरूखां, जिला जेल संगरूर, 26 को अमरू कोटड़ा, 27 को रटोलां, 28 को ढडियाल, 29 को भैणी, 30 केा तूरबंजारा, 31 को गांव रोगला में जाएगी। आम चेकअप के अलावा एक्सरे, ईसीजी व एचबी, शुगर आदि के टेस्ट फ्री में किए जाते हैं।

chat bot
आपका साथी