मोती महल का घेराव करेंगे ईटीटी टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक

रोजगार की मांग को लेकर डीसी कार्यालय समक्ष लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे बेरोजगार ईटीटी टीईटी पास अध्यापकों का पक्का धरना 97वें दिन जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:23 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:23 PM (IST)
मोती महल का घेराव करेंगे ईटीटी टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक
मोती महल का घेराव करेंगे ईटीटी टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक

जागरण संवाददाता, संगरूर

रोजगार की मांग को लेकर डीसी कार्यालय समक्ष लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे बेरोजगार ईटीटी टीईटी पास अध्यापकों का पक्का धरना 97वें दिन जारी रहा। अध्यापकों ने एलान किया कि पंजाब सरकार व प्रशासन द्वारा उनकी मांगे न मानने के रोष में 11 अप्रैल को मोती महल का घेराव किया जाएगा। राजवीर कौर मुक्तसर साहिब, नरिदर कौर, जीत कौर, जसविदर सिंह, गगन धूरी ने कहा कि पंजाब सरकार एक तरफ 16 लाख नौकरियां देने की बयानबाजी कर बेरोजगारों का मजाक उड़ा रही है। दूसरी तरफ हजारों की संख्या में ईटीटी पास अध्यापक सड़कों पर धरने देने को मजबूर हैं। जिसके रोष में आज पटियाला मोती महल का घेराव किया जाएगा। राज्य को कनवीनर जसविदर सिंह, महासचिव सतवंत सिंह, गवर्मेंट टीचर्ज यूनियन के जिला प्रधान देवी दियाल, गुरलाभ सिंह, सोनू सिंह, मनप्रीत सिंह, निर्मल सिंह, गुरजंट सिंह, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी