संगरूर में अब तक 126 व लोंगोवाल में 121 मौतें

जिला संगरूर में मंगलवार को 18 नए कोरोना मरीज पाए गए जबकि चार मरीजों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:55 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:55 PM (IST)
संगरूर में अब तक 126 व लोंगोवाल में 121 मौतें
संगरूर में अब तक 126 व लोंगोवाल में 121 मौतें

संवाद सूत्र, संगरूर

जिला संगरूर में मंगलवार को 18 नए कोरोना मरीज पाए गए, जबकि चार मरीजों की मौत हो गई। जिले में बेशक नए कोरोना केसों की गिनती कम हो गई है, लेकिन मृतकों की दर अभी भी अधिक है। 20 मरीज मंगलवार को तंदुरुस्त हुए। अब जिले में 203 एक्टिव केस बाकी हैं, जबकि 850 लोगों की मौत हो चुकी है। संगरूर में एक, मालेरकोटला में तीन, सुनाम, कोहरियां, अहमदगढ़ में एक-एक, भवानीगढ़ में तीन, लोंगोवाल में दो व मूनक में छह नए केस पाए गए।

मंगलवार को ब्लाक संगरूर में 81 वर्षीय व 67 वर्षीय पुरुषों, मूनक में 69 वर्षीय पुरुष, लोंगोवाल में 44 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई। उधर, ब्लाक फतेहगढ़ पंजगराईयां के सीनियर मेडिकल अफसर डा. गीता की अगुआई में सेहत विभाग की टीमों द्वारा विभिन्न ब्लॉक के गांव में 303 लोगों के कोविड सैंपल लिए गए, वहीं 400 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। मुहिम के तहत संदौड़ सेंटर की टीम द्वारा राधा स्वामी सत्संग घर में कुल 130 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं दर्जनों के हिसाब से टेस्ट किए गए। एसआइ गुलजार खान ने बताया कि टीम द्वारा अब तक का सबसे बड़ा कैंप लगाया गया है। सीएचओ रणदीप कौर, सीएचओ विक्रम कौड़ा, एमपीएचवी अमरजीत कौर, मनदीप कौर व आशा वर्कर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी