संगरूर में तीन हादसे, तीन लोगों की मौत

इलाके में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने तीन वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश आरंभ कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 04:58 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 04:58 PM (IST)
संगरूर में तीन हादसे, तीन लोगों की मौत
संगरूर में तीन हादसे, तीन लोगों की मौत

संवाद सूत्र, संगरूर

इलाके में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने तीन वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश आरंभ कर दी।

थाना सदर धूरी में सतपाल सिंह निवासी घनौरी कलां ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह मोटरसाइकिल पर रणीके जा रहा था। रास्ते में राजोमाजरा के समीप एक बोलेरो पिकअप गाड़ी ने उसके रिश्तेदार गुरप्रीत सिंह को मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी। हादसे में गुरप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल भर्ती करवाया, जहां से उसे पटियाला रेफर कर दिया, लेकिन उसकी अस्पताल में ही मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप चालक राजिदर सिंह निवासी कांझला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

थाना सिटी सुनाम में परमजीत सिंह निवासी लख्मीरवाला ने बताया कि वह अपने भाई मनजीत सिंह के साथ अपने गांव लख्मीरवाला से सुनाम जा रहा था। रास्ते में डैंटल कालेज समीप मोटरसाइकिल सवार भूपिदर सिंह ने उन्हें टक्कर मार दी। उसके भाई मनजीत सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने परमजीत के बयानों पर भूपिदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

थाना छाजली पुलिस से सुरिदर कौर के बयानों के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। सुरिदर कौर ने बताया कि उसका पति प्रगट सिंह मोटरसाइकिल पर अपने खेतों की तरफ गया था। इसके बाद मेन हाईवे पर मैहलां टी प्वाइंट पर एक ट्रैक्टर चालक ने पति के मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार की। हादसे में उसका पति प्रगट सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृतक करार दे दिया। पुलिस ने सुरिदर के बयानों पर प्रगट सिंह पुत्र काका सिंह निवासी मैहलां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी