कोरोना से तीन की मौैत, 32 नए मामले आए

संवाद सूत्र संगरूर जिला संगरूर में वीरवार को कोरोना से तीन और मरीजों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:24 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 10:24 PM (IST)
कोरोना से तीन की मौैत, 32 नए मामले आए
कोरोना से तीन की मौैत, 32 नए मामले आए

संवाद सूत्र, संगरूर : जिला संगरूर में वीरवार को कोरोना से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की गिनती 134 तक पहुंच गई है। आज जिले में 32नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि 71 व्यक्तियों को कोरोना मुक्त होने के बाद घर भेज दिया गया। जिले में एक्टिव केसों की गिनती 458 तक आ गई है, जबकि दो दिन पहले एक्टिव केस 550 का आंकडा पार कर गए थे। तीन मरीजों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। गांव भसौड़ ब्लॉक अमरगढ़ के 70 वर्षीय पुरुष की राजिदरा अस्पताल पटियाला में कोरोना से मौत हुई। उक्त व्यक्ति को 11 सितंबर को राजिदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां दो सप्ताह के बाद भी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ। मरीज को मालेरकोटला के कोविड सेंटर से रेफर किया गया था, जहां वीरवार को बुजुर्ग की मौत हो गई। संगरूर शहर के डा. अंबेदकर नगर से 70 वर्षीय महिला की राजिदरा अस्पताल में मौत हो गई। महिला को 22 सितंबर को सिविल अस्पताल संगरूर में भर्ती करवाया गया था, जहां से महिला को राजिदरा अस्पताल रेफर कर दिया, जहां बुधवार को महिला की मौत हो गई। महिला को सांस लेने में तकलीफ थी। ब्लाक कोहरियां के गांव बगरोल की 45 वर्षीय महिला की भी मोहाली के निजी अस्पताल में कोरोना से मौत हुई। जिले मे मृतकों की गिनती 134 हो गई है। आज जिले में 32 नए केसों में संगरूर का एक, लोंगोवाल के चार, अमरगढ़ के दो, सुनाम का एक, धूरी के तीन, मूनक के दो, भवानीगढ़ के तीन, अहमदगढ़ के दो, मालेरकोटला के तीन, फतेहगढ़ पंजगराइयां के तीन, शेरपुर व कोहरियां में चार-चार मरीज शामिल हैं। जिले में कुल मरीजों की संख्या 3355 हो गई है और कुल एक्टिव मरीज 458 हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी