लाकडाउन व नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर तीन के खिलाफ केस दर्ज

कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा लगाए नाइट क‌र्फ्यू व मिनी लाकडाउन का उल्लंघन लगातार जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:39 PM (IST)
लाकडाउन व नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर तीन के खिलाफ केस दर्ज
लाकडाउन व नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर तीन के खिलाफ केस दर्ज

जागरण संवाददाता, संगरूर

कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा लगाए नाइट क‌र्फ्यू व मिनी लाकडाउन का उल्लंघन लगातार जारी है। लाकडाउन में बिना मंजूरी अपनी दुकानें खोलने, बिना मास्क घुमने वालों पर पुलिस ने तीन केस दर्ज किए। थाना सिटी संगरूर के सहायक थानेदार सुखविदरजीत सिंह ने स्थानीय रोक्सी रोड पर खुले एक सैलून के संचालक पर केस दर्ज किया। सैलून संचालक गुरदीप सिंह निवासी भुटाल कलां हाल आबाद संगरूर ने रोक्सी रोड पर शैंकी सैलून किराये पर लिया हुआ है। लाकडाउन दौरान वह बिना किसी मंजूरी के अपनी दुकान खोले हुए था। पुलिस ने जब चेकिग की तो सैलून खुला पाया। पुलिस ने डीसी के आदेशों का उल्लंघन करने पर संचालक गुरदीप सिंह के डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया। इसके अलावा थाना दिड़बा पुलिस ने नाइट क‌र्फ्यू दौरान बिना मास्क के बाहर घुमने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ प्रीति निवासी भवानीगढ़ के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस नाइट क‌र्फ्यू दौरान गश्त कर रही थी तो पुलिस ने गुरप्रीत सिंह को बिना मास्क व रूमाल मुंह पर बांधे बाहर घुमता पाया। पुलिस ने तुरंत उस पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना दिड़बा के ही सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह ने बस स्टैंड के नजदीक गोयल लिफाफा स्टोर पर छापामारी की। सूचना के आधार पर छापामारी दौरान पुलिस ने दुकान के भीतर सट्टा लगा रहे कृष्ण कुमार उर्फ बंटी निवासी दिड़बा व बिदर सिंह निवासी दिड़बा के खिलाफ क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने व सट्टा लगवाने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी