संगरूर में तीन ब्लाक कोरोना मुक्त , एक्टिव केस 43

जिला संगरूर में बुधवार को ब्लाक मालेरकोटला में एक ही नया कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 06:19 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 06:19 PM (IST)
संगरूर में तीन ब्लाक कोरोना मुक्त , एक्टिव केस 43
संगरूर में तीन ब्लाक कोरोना मुक्त , एक्टिव केस 43

जागरण संवाददाता, संगरूर

जिला संगरूर में बुधवार को ब्लाक मालेरकोटला में एक ही नया कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया। बेशक मंगलवार को मालेरकोटला ब्लाक कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन अगले दिन ही एक नया मरीज सामने आ गया है। छह मरीज जिले में बुधवार को कोरोना मुक्त हो गए, जिसके बाद एक्टिव केस 43 ही रह गए हैं। जिले के कुल 12 ब्लाकों में से तीन ब्लाक कोरोना मुक्त हो चुके हैं। अब संगरूर में आठ, मालेरकोटला में एक, धूरी में छह, सुनाम में एक, कोहरियां में नौ, लोंगोवाल में पांच, अमरगढ में सात, शेरपुर में चार, अहमदगढ़ में दो समेत 43 कोरोना एक्टिव केस बाकी हैं। कुल 15656 केसों में से 14748 व्यक्ति तंदरुस्त हो चुके हैं।

हालांकि मिशन फतेह के तहत कोरोना केसों में काफी कमी र्आइ है, लेकिन अभी पूरा खतरा टला नहीं है। इसलिए सावधानी बेहद जरूरी है। डीसी संगरूर रामवीर ने साप्ताहिक फेसबुक प्रोग्राम के दौरान कहा कि कोरोना के असर से बचने के लिए मास्क, सामाजिक दूरी, सफाई रखने सहित मुख्य हथियार वैक्सीनेशन करवाना बेहद जरूरी है। भीड़ वाले स्थानों पर सरकार व सेहत विभाग की हिदायतों का पालन किया जाए।

chat bot
आपका साथी