तीसरी विद्यार्थी चेतना पर्ख परीक्षा 10 अगस्त को

तर्कशील सोसायटी की बैठक संगठन प्रमुख मास्टर परम वेद की प्रधानगी में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 04:44 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 04:44 PM (IST)
तीसरी विद्यार्थी चेतना पर्ख परीक्षा 10 अगस्त को
तीसरी विद्यार्थी चेतना पर्ख परीक्षा 10 अगस्त को

जागरण संवाददाता, संगरूर :

तर्कशील सोसायटी की बैठक संगठन प्रमुख मास्टर परम वेद की प्रधानगी में हुई। मीडिया प्रमुख तरसेम चंद व वित्त प्रमुख कृष्ण सिंह ने बताया कि बैठक में तर्कशील सोसायटी की प्रांतीय कमेटी के फैसले अनुसार 10 अगस्त को राज्य की समूह इकाईयों द्वारा करवाई जा रही तीसरी विद्यार्थी चेतना परख परीक्षा संबंधी परमवेद ने तर्कशील सदस्यों को बताया कि यह परीक्षा जलियांवाला बाग की शहादत शताब्दी को समर्पित है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना पैदा करना, समाज के असल नायकों के रूबरू करना है। इस परीक्षा में 60 प्रश्न छोटे उत्तर वाले व 40 प्रश्न आब्जेक्टिव टाइप होंगे, जिसे हल करने के लिए समय दो घंटे का होगा। इस दौरान विद्यार्थी चेतना परख परीक्षा-2019 किताब का विमोचन भी किया गया। इस मौके स्वर्णजीत सिंह, कृष्ण सिंह, गुरदीप सिंह, धर्मवीर सिंह, पूर्ण सिंह, चरण कमल सिंह, सुखदेव सिंह आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी