जिदगी के लिए गाड़ी-बंगला नहीं, शुद्ध हवा, पानी की जरूरत

सरकारी रणबीर कालेज संगरूर में प्रिसिपल प्रो. सुखबीर सिंह की अगुआई में एनएसएस एनसीसी रेडक्रास सोसायटी रैड रिबन क्लब व कैंपस ब्यूटीफिकेशन कमेटी द्वारा सांझे तौर पर वन महोत्सव मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 04:45 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 04:45 PM (IST)
जिदगी के लिए गाड़ी-बंगला नहीं, शुद्ध हवा, पानी की जरूरत
जिदगी के लिए गाड़ी-बंगला नहीं, शुद्ध हवा, पानी की जरूरत

जागरण संवाददाता, संगरूर

सरकारी रणबीर कालेज संगरूर में प्रिसिपल प्रो. सुखबीर सिंह की अगुआई में एनएसएस, एनसीसी, रेडक्रास सोसायटी, रैड रिबन क्लब व कैंपस ब्यूटीफिकेशन कमेटी द्वारा सांझे तौर पर वन महोत्सव मनाया गया। इसमें एनएसएस प्रोग्राम अफसर प्रो. रूपिदर कुमार शर्मा, प्रो. सुधा रानी शर्मा, प्रो. जगतार सिंह, प्रो. गुलशनदीप, एनसीसी केयरटेकर प्रो. गुरप्रीत कौर, रेडक्रास सोसायटी के इंचार्ज प्रो. हतिदर कौर, रेड रिबन क्लब इंचार्ज प्रो. सुखविदर सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की।

कालेज कैंपस को इको फ्रैंडली बनाने के मकसद से एसबीआई के सहयोग से 550 पौधे लगाने की शुरू की मुहिम के तहत 50 पौधे लगाए गए। प्रिसिपल सुखबीर सिंह ने कहा कि जिदा रहने के लिए बंगला, गाड़ी, पैसे की बजाय शुद्ध हवा, पानी, आकाश, जंगल, दरियाओं की जरूरत होती है।

कैपस ब्यूटीफिकेशन के कनवीनर प्रो. रूपिदर कुमार ने कहा कि सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। एसबीआइ मैनेजर जय कृष्ण ने कहा कि विश्व स्तर पर जंगलों का पसार करने की जरूरत है। दोपहर पश्चात प्रिसिपल सुखबीर सिंह व एनएसएस प्रोग्राम अफसर रूपिदर कुमार द्वारा महात्मा गांधी नेश्नल कौंसिल आफ रुरल एजुकेशन, मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन, गवर्नमेंट आफ इंडिया द्वारा आयोजित आनलाइन जिला ग्रीन कैंपस अवार्ड व एक दिवसीय वर्कशाप आन स्वच्छता एक्सन प्लान अटैंड किया। मौके पर प्रो. अश्वनी कुमार, बैंक मुलाजिम शमशेर सिंह, रोशन लाल, कर्मजीत सिंह, पुनीत कुमार, प्रवीन कुमार, मनदीप कुमार, सुरेश कुमार, बलजीत सिंह, कमलदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी