पांच दुकानों पर हुई चोरी, मुंशी बोला : बाबा नानक के जमाने से हो रही चोरियां

चोरियां तो बाबा नानक के समय से हो रही यह नहीं रूक सकती. दुकान पर नकदी क्यों रखते हो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:30 PM (IST)
पांच दुकानों पर हुई चोरी, मुंशी बोला : बाबा नानक के जमाने से हो रही चोरियां
पांच दुकानों पर हुई चोरी, मुंशी बोला : बाबा नानक के जमाने से हो रही चोरियां

जागरण संवाददाता, संगरूर

चोरियां तो बाबा नानक के समय से हो रही, यह नहीं रूक सकती., दुकान पर इतनी नकदी क्यों रखते हो.., दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं व चौकीदार का प्रबंध करें। कुछ इन्हीं अलफाजों का सामना थाना सिटी संगरूर से पांच सौ मीटर की दूरी पर चार दुकानों पर हुई चोरी की वारदात बाबत थाने में सूचना देने गए दुकानदारों को पुलिस मुलाजिमों की जुबान से सुनने को मिले। शनिवार सुबह साढ़े चार बजे से पांच बजे के बीच चोरों ने पांच दुकानों के शटर तोड़कर नकदी व अन्य सामग्री चोरी कर ली।

कोला पार्क मार्केट के सामने मौजूद दवा की दुकान में दाखिल हुए चोरों को एक राहगीर ने रोकने की भी कोशिश ली, लेकिन नकाबपोश स्वीफ्ट कार में बैठकर महावीर चौक की तरफ फरार हो गए। चोरों द्वारा भीम क्लाथ हाउस कपड़े की दुकान, कमल मेडिकल हाल, बिनी मेडिकल हाल, गोयल मेडिकल स्टोर व प्यारे लाल ड्राई फ्रूट की दुकान से नकदी व कीमती सामान चोरी किया है। चोरी की वारदात को अंदाम देते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। तीन युवक एक दुकान के भीतर गल्ले में से नकली निकालने को कोशिश करते दिखाई दिए।

गर्ग जनरल स्टोर सदर बाजार संजय गर्ग ने बताया कि उसे पांच बजे किसी राहगीर ने फोन पर बताया कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है। वह तुरंत दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था। दुकान के भीतर सामान चेक किया तो सामान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई थी, लेकिन दुकान के लॉकर में रखे 15 हजार रुपये की नकदी चोरी हो चुके थे। नाभा गेट कमल मेडिकल हाल के मालिक कमलजीत सिंह ने बताया कि उसकी दुकान का शटर तोड़कर चोर 19 हजार रुपये नकदी, सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर चोरी करके ले गए। सदर बाजार में मौजूद भीम क्लाथ हाउस के मालिक अतुल ने पुलिस को बताया की दुकान से चोर 17 हजार रुपये की नकदी निकालकर फरार हो गए। नाभा गेट बाजार की बिन्नी मेडिकल हाल के मालिक दीपक प्रकाश गोयल ने बताया कि उसकी दुकान से चोर दस हजार रुपये की दवाएं व 15 हजार रुपये नकदी चोरी करके ले गए। इसके बाद चोर कोला पार्क के सामने मौजूद गोयल दवा की दुकान पर पहुंचे, जहां शटर तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। थाने के मुंशी व पुलिस का बेतुबा जवाब-

अतुल कुमार ने कहा कि जब उसे दुकान पर चोरी होने का पता चला तो वह थाना सिटी में सूचना देने के लिए पहुंचा। जहां तैनात मुंशी को चोरी की बात कहीं तो उसने कहा कि बाबा नानक के समय से चोरियां हो रहीं है, जिसे रोका नहीं जा सकता, अपनी दुकानों का ख्याल रखा करो। वहीं एक पुलिस अधिकारी ने तो दुकानदार को जवाब दिया कि दुकान के गल्ले में नकदी क्यों छोड़कर जाते हो। ऐसे जवाब सुनकर दुकानदारों में काफी रोष पाया जा रहा है। बुधवार तक का व्यापार मंडल ने दिया नोटिस

व्यापार मंडल संगरूर के प्रधान जसविदर सिंह प्रिस ने बाजार मे हुई चोरी की वारदातों पर कड़ी निदा की। उन्होंने थाना सिटी के पांच सौ मीटर के दायरे में चोरी हो वारदातें होने पर दुख जताते हुए पुलिस प्रशासन से दुकानों की सुरक्षा को यकीनी बनाने की मांग की। वहीं व्यापार मंडल के प्रतिनिधि सरजीवन जिदल ने व्यापारियों की तरफ से पुलिस को बुधवार तक चोरों को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने चोरों पर कार्रवाई न की तो बुधवार के बाद बाजार बंद करके पुलिस खिलाफ रोष प्रदर्शन किए जाएंगे। लगातार जारी जांच, सीसीटीवी खंगालने में जुटे

डीएसपी संगरूर सतपाल शर्मा ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आ चुका है। जिसकी वह खुद जांच कर रहे हैं। पुलिस द्वारा चोरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। ऐसी ही घटनाएं हरियाणा के नरवाना इलाके में भी सामने आई हैं। लगातार जांच की जा रही है। होगी पड़ताल सख्त करेंगे कार्रवाई : एसपी

एसपी करणवीर सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा घटना को लेकर जांच तेज कर दी है। उम्मीद है कि जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा। दुकानदार को अगर पुलिस मुलाजिम ने कोई बेतुका जवाब दिया है तो इसकी जांच की जाएगी व मुलाजिम पर भी कार्रवाई करने से गुरेज नहीं होंगे। पहले हुई वारदातें

- 27 फरवरी 2021को थाना सिटी से महज 200 मीटर की दूरी पर पटियाला गेट मार्केट में दो दुकानों पर चोरी हुई थी। गौरव मेडिकल स्टोर से 4500 हजार, रेडिमेट कपड़े की दुकान से डीवीआर, सीसीटीवी व चार जैकेट चोरी कीं।

- 21 जुलाई 2021 को सिटी संगरूर थाने से 500 मीटर दूरी पर सुनामी गेट बाजार से रोक्सी रोड बाजार तक पांच दुकानों पर चोरी हुई। गोपाल हैंडलूम से 90 हजार चोरी, दूसरी दुकान से सात हजार रुपये नकदी सहित अन्य तीन दुकानों से डीवीआर, सीसीटीवी कैमरे व नकदी चोरी हुए।

- पांच अगस्त 2021 को शहर के हाउसिग बोर्ड में बने सरकारी क्वार्टरों से 10 तोले सोना, छह तोले चांदी व 25 हजार रुपये नकदी चोरी।

chat bot
आपका साथी