सात करोड़ की लागत से सड़क को चौड़ा करने का काम आरंभ

कांग्रेस हलका प्रभारी दामन थिद बाजवा द्वारा हलके में लगभग सात करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से चीमा से शेरों वाया अमरूकोटडा जाती सड़क के कार्य की शुरुआत करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:32 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:32 PM (IST)
सात करोड़ की लागत से सड़क को चौड़ा करने का काम आरंभ
सात करोड़ की लागत से सड़क को चौड़ा करने का काम आरंभ

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंहवाला (संगरूर) : कांग्रेस हलका प्रभारी दामन थिद बाजवा द्वारा हलके में लगभग सात करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से चीमा से शेरों वाया अमरूकोटडा जाती सड़क के कार्य की शुरुआत करवाई।

बाजवा ने कहा कि सवा 11 किलोमीटर रास्ते की 10 फीट चौड़ी सड़क को 18 फीट किया जाएगा। सड़क की हालत काफी ज्यादा खराब होने के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बारिश के दिनों में स्थिति गंभीर बन जाती थी। गड्ढों में पानी भर जाता था। उनके ध्यान में समस्या आई तो उन्होंने पहल के आधार पर इसे हल करने के लिए राज्य सरकार से अपील की। इसके लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह व कैबिनट मंत्री विजयइंद्र सिगला का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सड़क बनाने का काम जल्द पूरा किया जाएगा। इस मौके मार्केट कमेटी चीमा के उपचेयरमैन हिम्मत सिंह बाजवा, अवतार सिंह तारी अध्यक्ष, विस्की पार्षद, पार्षद निर्भय सिंह, दर्शन, सुखा, जग्गा, बब्बू सिंह,बारू, बलजीत सिंह, चमकौर सिंह, महिदर घारू, रेशम पार्षद मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी