ईटीटी टीईटी बेरोजगार अध्यापकों का संघर्ष जारी

रोजगार की मांगों को लेकर चार जनवरी से डीसी कार्यालय संगरूर के समक्ष पक्का धरना लगाए बैठे बेरोजगार ईटीटी टीईटी पास अध्यापकों का संघर्ष 111वें दिन शामिल हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 04:57 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 04:57 PM (IST)
ईटीटी टीईटी बेरोजगार अध्यापकों का संघर्ष जारी
ईटीटी टीईटी बेरोजगार अध्यापकों का संघर्ष जारी

जागरण संवाददाता, संगरूर

रोजगार की मांगों को लेकर चार जनवरी से डीसी कार्यालय संगरूर के समक्ष पक्का धरना लगाए बैठे बेरोजगार ईटीटी टीईटी पास अध्यापकों का संघर्ष 111वें दिन शामिल हो गया है। यूनियन के राज्य प्रधान मंगल मानसा, बलविदर नाभा, सुरिदर जलालाबाद व अरमिदर जोनी बुड़लाढा ने कहा कि पंजाब सरकार एक तरफ 16 लाख नौकरियां देने की ब्यानबाजी कर बेरोजगारों का मजाक उड़ा रही है। दूसरी तरफ हजारों की संख्या मेंर् इटीटी र्टीइटी पास अध्यापक नौकरी के लिए सड़कों पर संघर्ष करने को मजबूर हो रहे हैं, जिसके तहत जब बेरोजगार अध्यापक शिक्षा मंत्री की रिहायश पर रोजगार की मांग को लेकर गए तो उन पर सरकारी आर्डर का अत्याचार किए गए। उन्हें लाठियों से मारा गया। अध्यापकों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जल्द हल न किया गया तो आने वाले दिनों में तेज संघर्ष किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार व प्रशासन की होगी। मौके पर खुशप्रीत मानसा, गोबिद लोंगोवाल, ज्योणा संगरूर, गुरप्रीत गोपी, जसप्रीत कलेर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी