ईटीटी टीईटी पास बेरोजगार अध्यापकों का संघर्ष जारी

रोजगार की मांग को लेकर डीसी कार्यालय के समक्ष पक्का धरना लगाए बैठे बेरोजगार ईटीटी टीईटी पास अध्यापकों का संघर्ष 125वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 04:55 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 04:55 PM (IST)
ईटीटी टीईटी पास बेरोजगार अध्यापकों का संघर्ष जारी
ईटीटी टीईटी पास बेरोजगार अध्यापकों का संघर्ष जारी

जागरण संवाददाता, संगरूर

रोजगार की मांग को लेकर डीसी कार्यालय के समक्ष पक्का धरना लगाए बैठे बेरोजगार ईटीटी टीईटी पास अध्यापकों का संघर्ष 125वें दिन भी जारी रहा। दूसरी तरफ लीला भवन में बीएसएनएल टावर पर दो बेरोजगार अध्यापक पिछले 49 दिनों से डटे हुए हैं। राज्य प्रधान दीपक कंबोज के नेतृत्व में यूनियन की राज्य कमेटी बैठक हुई जिसमें फैसला किया गया कि 17 मई को शिक्षा मंत्री की कोठी का घेराव किया जाएगा। यूनियन के राज्य प्रधान दीपक कंबोज, निर्मल जीरा, सलिदर कंबोज, कुलदीप खोखर, मनी संगरूर ने कहा कि पंजाब सरकार अखबारों में विज्ञापन जारी कर बेरोजगारों को 16.25 लाख नौकरियां देने का दावा कर रही है। दूसरी तरफ पटियाला में दो बेरोजगार अध्यापक रोजगार की मांग को लेकर टावर पर चढ़े हुए हैं। वह दस हजार नई भर्ती करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को हल करने सहित नई पोस्टें जारी न की तो समूह बेरोजगार सदस्य टावर पर चढ़ने को मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी