मिनिस्ट्रियल मुलाजिमों की कलमछोड़ हड़ताल जारी

पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज यूनियन संगरूर द्वारा मांगें पूरी न होने के रोष में कलमछोड़ हड़ताल के दौरान जिला खजाना कार्यालय संगरूर में रोष रोष रैली की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 05:45 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 05:45 PM (IST)
मिनिस्ट्रियल मुलाजिमों की कलमछोड़ हड़ताल जारी
मिनिस्ट्रियल मुलाजिमों की कलमछोड़ हड़ताल जारी

जागरण संवाददाता, संगरूर

पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज यूनियन संगरूर द्वारा मांगें पूरी न होने के रोष में कलमछोड़ हड़ताल के दौरान जिला खजाना कार्यालय संगरूर में रोष रोष रैली की गई। पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्य प्रधान वासवीर सिंह भुल्लर, जिला प्रधान राकेश शर्मा, जिला महासचिव राजवीर बडरूखां, सरप्रस्त बलविदर कौर, वित सचिव नवीन प्रराशर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा चुनाव के समय किए वादे पूरे नहीं किए जा रहे हैं। मजबूरी में बेरोजगारों, मुलाजिमों व अध्यापकों को सड़कों पर धरने प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं। सरकार ने अपने साढे चार वर्ष के कार्यकाल में पंजाब का कुछ भी भला नहीं किया है।

गेट रैली के दौरान पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के नेता जगदीश शर्मा, प्रीतम सिंह धुरा जिला प्रधान, जीत सिंह ढींडसा ब्लॉक प्रधान द्वारा हड़ताल का समर्थन करते सहयोग का वादा किया। कहा कि महंगाई भत्ते की बकाया किस्तें अदा करवाने, पुरानी पेंशन बहाली, स्टैनोग्राफर की प्रमोशन संबंधी आदि मांगों के लिए संघर्ष जारी रहेगा। ---------------

ड्राफ्टसमैन एसोसिएशन का सरकार के प्रति रोष बरकरार

जागरण संवाददाता, संगरूर

पंजाब ड्राफ्टसमैन एसोसिएशन जिला युनिट संगरूर द्वारा स्टेट बॉडी के न्योते पर चौथे दिन भी काले बिल्ले लगाकर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। मांग की कि पांचवे पे कमिशन की कमियों को बाकी वर्गों की तरह दिसंबर 2011 से लागू किया जाए, छठे पे कमिशन द्वारा ड्राफ्टसमैन वर्ग के वेतन का जारी किया गया नोटिफिकेशन संशोधन कर जारी किया जाए। इस मौके राज्य संगठनात्मक सचिव सत भूषण गर्ग ने कहा कि ड्राफ्टसमैन वर्ग हमेशा से सरकार की डिवल्पमेंट की स्कीमों में अहम रोल अदा करता आ रहा है। बाजवूद सरकार द्वारा उसकी जायज मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि ड्राफ्टसमैन वर्ग को बाकी वर्गों की तरह सफरी भत्ता डिजाइन भत्ता दिया जाए, उप मंडल अफसर की पदोन्नति के लिए कोटा बहाल किया जाए, सर्कल हैड ड्राफ्टसमैन को गजटिड घोषित किया जाए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पंजाब के नाम चरनजीत सिंह वालिया पीसीएस सहायक कमिशनर जनरल संगरूर को ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर प्रितपाल सिंह, संदीप कुमार, हरदीप कौर, बलकार सिंह, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी