शहीद के जिस बुत का उद्घाटन किया गया वह शहीद का असली बुत नहीं : समिति

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने आज शहीद ऊधम के जिस बुत का उद्घाटन किया है वह भी शहीद का असली बुत नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:06 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:06 PM (IST)
शहीद के जिस बुत का उद्घाटन किया गया वह शहीद का असली बुत नहीं : समिति
शहीद के जिस बुत का उद्घाटन किया गया वह शहीद का असली बुत नहीं : समिति

अजय जिदल, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने आज शहीद ऊधम के जिस बुत का उद्घाटन किया है, वह भी शहीद का असली बुत नहीं है। इस पर समूची समिति ने रोष व्यक्त किया है। शहीद ऊधम सिंह की असली पहचान वाला बुत ही लगाना चाहिए। आने वाले दिनों में समिति शहीद की सही पहचान वाले बुत लगाने के लिए संघर्ष करेगी। यह बातें गदरी शहीद ऊधम सिंह विचार मंच सुनाम के सचिव गुरमेल बखशीवाला ने कहीं।

इससे पहले मंच की तरफ से प्रधान इतिहासकार राकेश कुमार व सचिव गुरमेल बखशीवाला के नेतृत्व में शहीद ऊधम सिंह के शहादत को समर्पित श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। शिव निकेतन धर्मशाला से चलकर शहीद ऊधम सिंह के जद्दी घर तक मार्च किया गया।

प्रधान राकेश कुमार ने बताया कि शहीद ऊधम का काम सिर्फ एक-दो अंग्रेज गवर्नरों व अफसरों को कत्ल करना नहीं था, उनका मुख्य काम देश को आजाद करवाना था। शहीद ऊधम सिंह की विचारधारा व मिशन को आम लोगों तक लेकर जाना बहुत जरूरी है। दविदर सिंह, बलवीर लौंगोवाल, डा. कुलदीप दीप बोहा, सुखविदर सुखी पटियाला, सुरजीत नमोल, सुखजीत चीमा, कर्म सिंह छाजली, कर्म सिंह, पवन कुमार, मोहकम सिंह, प्रेम स्वरूप आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी