मार्केट कमेटी का कच्चा रास्ता बना परेशानी का कारण

संवाद सूत्र शेरपुर (संगरूर) मार्केट कमेटी शेरपुर के मुख्य गेट के आगे सड़क न होने से लोग होते हैं परेशान।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 03:19 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:40 PM (IST)
मार्केट कमेटी का कच्चा रास्ता बना परेशानी का कारण
मार्केट कमेटी का कच्चा रास्ता बना परेशानी का कारण

संवाद सूत्र, शेरपुर (संगरूर) : मार्केट कमेटी शेरपुर के मुख्य गेट के आगे सड़क न होने से आम लोगों व किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गेट के आगे वाली कच्ची जमीन व ऊंची पुली के कारण वाहन चालकों को परेशानी होती है। गुरचरन सिंह, तेजिदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुनील टिब्बा, सुखदेव सिंह आदि ने बताया कि मार्केट कमेटी के इस स्थान में जहां रेत, बजरी, लोहा व सीमेंट की दुकानें हैं। वहीं सरकारी गोदाम होने से हर समय ट्रकों से ढुलाई का काम चलता रहा है। कई बार भारी वाहन पुलिया ऊंची होने की वजह से यहां फंस जाते हैं। जिससे किसी भी समय हादसा होने का डर बना रहता है। सड़क न बनने से र्कइ बार दिन में ट्रैफिक जाम लग जाते हैं। धूल मिट्टी से दुकानदार परेशान हैं। हालांकि र्कइ बार मामले को संबंधित विभाग के ध्यान में लाया गया है, लेकिन रास्ता पक्का नहीं बन सका। उन्होंने मांग की कि मार्केट कमेटी के मेन गेट के रास्ते पर सड़क को जल्द बनाया जाए। मार्केट कमेटी शेरपुर के चेयरमैन चमकौर सिंह कुभड़वाल ने कहा कि कच्चे रास्ते का मामला उनके ध्यान में नहीं था, लेकिन अब रास्ते को जल्द पक्का बना दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी