रोडवेज के कच्चे मुलाजिमों ने सरकार खिलाफ जताया रोष, पक्का करने की मांग

पंजाब रोडवेज/पनबस कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब व पीआरटीसी के कचे मुलाजिमों की राज्य कमेटी के फैसले पर मंगलवार को चार घंटे बस स्टैंड पर सरकार के खिलाफ शांतमय रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:32 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:32 PM (IST)
रोडवेज के कच्चे मुलाजिमों ने सरकार खिलाफ जताया रोष, पक्का करने की मांग
रोडवेज के कच्चे मुलाजिमों ने सरकार खिलाफ जताया रोष, पक्का करने की मांग

जागरण संवाददाता, संगरूर : पंजाब रोडवेज/पनबस कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब व पीआरटीसी के कच्चे मुलाजिमों की राज्य कमेटी के फैसले पर मंगलवार को चार घंटे बस स्टैंड पर सरकार के खिलाफ शांतमय रोष प्रदर्शन किया गया। चार अगस्त को सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन व अर्थी फूंक प्रदर्शन करने का एलान किया गया। इस दौरान कांट्रैक्ट कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन किया, जबकि बाकी बस परिवहन निर्विघ्न चालू रहा।

यूनियन के राज्य नेता जतिदर सिंह गिल ने कहा कि सरकार ने कच्चे मुलाजिमों को पहली कैबिनेट में पक्का करने का वादा किया था, लेकिन साढे चार वर्ष गुजरने के बावजूद उन्हें पक्का नहीं किया गया।

उन्होने कहा कि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो 9, 10 व 11 अगस्त को बसों की हड़ताल कर मुकम्मल तौर पर अड्डे बंद किए जाएंगे व मुख्यमंत्री या नवजोत सिद्धू की रिहायश का घेराव किया जाएगा। उन्होंने पंजाब रोडवेज पनबस व पीआरटीस में कम से कम दस हजार बसें डालने, कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने, बराबर काम बराबर वेतन देने, रिपोर्ट की कंडीशन रद कर मुलाजिम बहाल करने की मांग की। इस मौके पर डिपो प्रधान जसिवंदर सिंह, सचिव सुखजिदर सिंह, चेयरमैन लखविदर सिंह, मनप्रीत सिंह, रणजीत सिंह, उपप्रधान रणदीप सिंह कर्मजीत सिंह, पुष्विदर सिंह, गुरप्रीत सिंह सहित पीआरटीसी संगरूर डिपो के वर्कर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी