नशा विरोधी निगरान कमेटियों का कार्य सराहनीय : डीसी

पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई डेपो मुहिम के तहत संगरूर में बनाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 03:23 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 03:23 PM (IST)
नशा विरोधी निगरान कमेटियों का कार्य सराहनीय : डीसी
नशा विरोधी निगरान कमेटियों का कार्य सराहनीय : डीसी

जागरण संवाददाता, संगरूर : पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई डेपो मुहिम के तहत संगरूर में बनाई गई नशा विरोधी निगरान कमेटियों का कार्य सराहनीय है। डीसी रामवीर ने बताया कि इन कमेटियों द्वारा नशे की रोकथाम, लोगों को जागरूक करने सहित नशे से पीड़ित लोगों के इलाज में भी शानदार भूमिका निभाई है। नशा करने वालों के फ्री इलाज के लिए पंजाब सरकार द्वारा ओट क्लीनिक सहित नशामुक्ति व पुण्य व सेवा केंद्र चलाए जा रहे हैं। अकेले सब डिवीजन संगरूर में 64 नशामुक्ति निगरान कमेटियां कार्यशील हैं, जो नशा करने वालों के इलाज व नशे की बिक्री को रोकने में प्रशासन का सहयोग कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मरीज के इलाज सहित माहिरों द्वारा काउंसिलिंग भी जाती है, ताकि वह मानसिक तौर पर नशा छोड़ने के लिए तैयार हो सकें। उन्हें ओपीडी के जरिए नशा छोड़ने की दवा दी जाती है। कोरोना महामारी में भी नशे के मरीजों का इलाज नहीं रोका गया। उन्हें नियमित दवा दी जाती रही है। डीसी ने कहा कि नशा एक मानसिक बीमारी है, जिसका सही व समय पर इलाज शुरू होने से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशा मुक्त होना चाहता है, तो वह ओट केंद्र में जाकर संपर्क करे। जहां उन्हें फ्री दवा दवाएं मुहैया करवाई जाती हैं।

chat bot
आपका साथी