फसलों के मूल्य में नाममात्र वृद्धि सरासर धोखा : गर्ग

मार्केट कमेटी धूरी के चेयरमैन मुनीश गर्ग ने धान के एमएसपी में की नाममात्र बढ़ोतरी उन किसानों का निरादर है जो पिछले छह महीनों से खेती विरोधी कानूनों को लेकर इंसाफ के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 04:11 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 04:11 PM (IST)
फसलों के मूल्य में नाममात्र वृद्धि सरासर धोखा : गर्ग
फसलों के मूल्य में नाममात्र वृद्धि सरासर धोखा : गर्ग

संवाद सूत्र, धूरी (संगरूर)

मार्केट कमेटी धूरी के चेयरमैन मुनीश गर्ग ने धान के एमएसपी में की नाममात्र बढ़ोतरी उन किसानों का निरादर है, जो पिछले छह महीनों से खेती विरोधी कानूनों को लेकर इंसाफ के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं। केंद्र सरकार ने किसानों के जख्मों पर मरहम लगाने की बजाए, समर्थन मूल्य का एलान करके उनके जख्मों पर नमक छिड़का है। मार्केट कमेटी शेरपुर के पूर्व चेयरमैन व सीनियर अकाली नेता इंद्रजीत सिंह घनौरी ने धान के कम से कम समर्थन मूल्य में की बढ़ोतरी को सरकार का उलटा कदम करार दिया। इससे एनडीए के वायदे मुताबिक 2022 तक किसानों की आमदन दोगुनी होने की जगह कृषि पीछे की तरफ धकेली जाएगी। असली लागत पर डेढ़ गुणा आमदन वाला फार्मूला अपनाया जाना चाहिए, जिसमें जमीन का ठेका व किसानों की तरफ से जमीन पर मशीनरी के लिए पड़ा ब्याज भी शामिल किया जाना चाहिए। नई एमएसपी किसानों के लिए भद्दा मजाक है।

chat bot
आपका साथी