बेरोजगारों की शिक्षा सचिव से बैठक रही बेनतीजा

शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी के समक्ष पक्का मोर्चा लगाए बैठे बेरोजगार सांझे मोर्चे की बैठक पंजाब भवन में शिक्षामंत्री व शिक्षा सचिव से हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:20 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:20 PM (IST)
बेरोजगारों की शिक्षा सचिव से बैठक रही बेनतीजा
बेरोजगारों की शिक्षा सचिव से बैठक रही बेनतीजा

जागरण संवाददाता, संगरूर

शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी के समक्ष पक्का मोर्चा लगाए बैठे बेरोजगार सांझे मोर्चे की बैठक पंजाब भवन में शिक्षामंत्री व शिक्षा सचिव से हुई। कोई ठोस हल न निकलने की वजह से किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी, जिससे सांझे मोर्चे के नेताओं में रोष पाया जा रहा है। ऐसे में बेरोजगारों द्वारा 31 जुलाई को दोबारा मोती महल का घेराव करने का एलान किया है।

मोर्चे के नेता सुखविदर सिंह ढिलवां, जगसीर सिंह, कृष्ण सिंह, हरजिदर सिंह व दविदर कुमार ने कहा कि उनकी बैठक लगातार फेल साबित हो रही हैं। प्रमुख शिक्षा सचिव सुरेश कुमार से बैठक करवाने का वादा कर दोबारा केवल शिक्षा मंत्री से बैठक करवाई गई है। ऐसा कर बेरोजगारों को केवल लालीपॉप दिया जा रहा है। रविदर मूलेवाला, गुरप्रीत सिंह, रसपाल सिंह, हरबंस सिंह, जसमेल सिंह, संदीप सिंह, अमन सेखा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी