संस्था ने कोरोना पीड़ितों को समर्पित की एंबुलेंस

कोरोना महामारी के दौर में बहुत से प्राइवेट एंबुलेंस मालिक समाज सेवा कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 03:35 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 03:35 PM (IST)
संस्था ने कोरोना पीड़ितों को समर्पित की एंबुलेंस
संस्था ने कोरोना पीड़ितों को समर्पित की एंबुलेंस

जागरण संवाददाता, संगरूर :

कोरोना महामारी के दौर में बहुत से प्राइवेट एंबुलेंस मालिक व ड्राइवर लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे दस गुना अधिक किराया वसूल कर रहे हैं। वहीं संगरूर शहर की एक संस्था ने न घाटा न फायदा पर आधारित एंबुलेंस चलाकर राहत प्रदान की है। उक्त संस्था बाबू नानक चंद कालड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान जतिदर कालड़ा ने बताया कि 2011 में सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा ने अपने एमपी कोटे से ट्रस्ट को वैन मुहैया करवाई थी। जिसका अब तक हजारों लोग फायदा उठा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस समय यह वैन दिल्ली का 4500 रुपये में, लुधियाना का 1800 रुपये, पटियाला का एक हजार रुपये तथा चंडीगढ़ का दो हजार रुपये में चक्कर लगाती है। महामारी के दौर में वैन में आक्सीजन की सुविधा फ्री मुहैया करवाई जा रही है।

कालड़ा ने कहा कि वैन में आक्सीजन समाप्त हो गई थी, जिस पर एसडीएम संगरूर यशपाल शर्मा से मुलाकात की गई तो उन्होंने जल्द समस्या हल करने का आश्वासन दिलाया है।

chat bot
आपका साथी