छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट तुरंत लागू करे सरकार

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन भवानीगढ़ की बैठक गोपाल शर्मा की अगुवाई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 05:11 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 05:11 PM (IST)
छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट तुरंत लागू करे सरकार
छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट तुरंत लागू करे सरकार

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन भवानीगढ़ की बैठक गोपाल शर्मा की अगुवाई में हुई। इसमें पंजाब सरकार की मुलाजिम विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट तुरंत जारी करने की मांग की गई। इसके अलावा पुरानी पेंशन स्कीम बहाली व डीए की बकाया किश्त जारी करने की भी मांग की गई।

एसोसिएशन के महासचिव सुखदेव सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार लगातार मुलाजिम व पेंशनर विरोधी नीतियां अपनाकर उन्हें परेशान कर रही है। साढे़ चार वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने कोई सही काम नहीं किया बल्कि मुलाजिम वर्ग पर अत्याचार ही किए हैं। सुरिदर कुमार, गुरमेल सिंह, गुरचरन सिंह, मोहन चंद, प्रशोत्म लाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी