डेढ़ करोड़ लोगों के लिए आया राशन सूबा सरकार कर गई हजम : गुप्ता

भाजपा जिला संगरूर-वन की अहम बैठक प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारी सदस्य सरजीवन जिदल के निवास स्थान पर हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 05:18 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 05:18 PM (IST)
डेढ़ करोड़ लोगों के लिए आया राशन सूबा सरकार कर गई हजम : गुप्ता
डेढ़ करोड़ लोगों के लिए आया राशन सूबा सरकार कर गई हजम : गुप्ता

जागरण संवाददाता, संगरूर

भाजपा जिला संगरूर-वन की अहम बैठक प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारी सदस्य सरजीवन जिदल के निवास स्थान पर हुई। इसमें जिले के महामंत्री प्रदीप गर्ग, दीपक जैन सहित विभिन्न मंडलों के प्रधान शामिल हुए।

बैठक में विधान सभा संगरूर, धूरी, मालेरकोटला व अमरगढ़ की आने वाली विधानसभा चुनाव संबंधी चर्चा कर अपने मंडलों के बूथों व शक्ति केंद्रों को दुरुस्त करने की हिदायत की गई। उन्होंने कहा कि पंजाब के हालात के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह जिम्मेदार हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोविड के दौरान पंजाब के करीब डेढ़ करोड़ लोगों को फ्री राशन भेजा गया लेकिन पंजाब सरकार उसे सही तरीके से नहीं बांट रही। सरकार द्वारा दी गई वैक्सीन को पंजाब सरकार प्राइवेट अस्पतालों को महंगे रेट पर बेच रही है। सरकारी अस्पतालों में फ्री लगने वाला स्टाक समाप्त कर दिया है। फतेह किटों में किए टेंडरों में करोड़ों रुपये का घपला किया है, जिससे पता चलता है कि सरकार प्रत्येक फ्रंट पर फेल साबित हुई है। इस मौके विशाल गुलाटी लुधियाना, अरूण आर्या धूरी, अमन थापर मालेरकोटला, दविदर सिगला, हरमन कौड़ा, कशिश गोयल, विशाल गर्ग संगरूर व गग्गु तूर भवानीगढ़ आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी