धरने के दौरान बच्ची की मौत, 20 लाख मुआवजा मांगा

अपने हिस्से की नजूल जमीन प्राप्त करने के लिए इंकलाबी जबर विरोधी संघर्ष कमेटी की अगुवाई में गांव शादीहरी में गत छह महीने से चल रहे दिन रात के धरने में शिरकत कर रही बच्ची की बीमार पड़ने के बाद मौत हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:19 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:20 PM (IST)
धरने के दौरान बच्ची की मौत, 20 लाख मुआवजा मांगा
धरने के दौरान बच्ची की मौत, 20 लाख मुआवजा मांगा

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

अपने हिस्से की नजूल जमीन प्राप्त करने के लिए इंकलाबी जबर विरोधी संघर्ष कमेटी की अगुवाई में गांव शादीहरी में गत छह महीने से चल रहे दिन रात के धरने में शिरकत कर रही बच्ची की बीमार पड़ने के बाद मौत हो गई है।

कमेटी के प्रधान गुरतेज सिंह राठी व मजदूर मुक्ति मोर्चा पंजाब के राज्य उप प्रधान कामरेड गोबिद सिंह ने बताया कि 13 वर्षीय मृतक जोती कौर निवासी शादीहरी संघर्ष में शिरकत कर मजदूरों का साथ दे रही थी। बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। उसे स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इसके बाद अधिक तबीयत खराब होने पर उसे सहारा अस्पताल पटियाला भर्ती करवाया गया। इलाज के बाद जब उसे घर लाया गया तो उसकी मौत हो गई। मृतका बच्ची सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शादीहरी में नौवीं कक्षा की छात्रा थी। कमेटी नेताओं ने पंजाब सरकार से बीस लाख रुपये के मुआवजे की मांग को लेकर एसडीएम दिड़बा को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि यदि मुआवजा व सरकारी नौकरी न मिली तो संघर्ष तेज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी