डाक्टरों ने काली पट्टियां बांधकर जताया विरोध

सिविल अस्पताल मालेरकोटला के समूह डाक्टरों ने पंजाब सरकार के छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट से नाखुश होकर काली पट्टियां लगाकर रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:53 PM (IST)
डाक्टरों ने काली पट्टियां बांधकर जताया विरोध
डाक्टरों ने काली पट्टियां बांधकर जताया विरोध

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : सिविल अस्पताल मालेरकोटला के समूह डाक्टरों ने पंजाब सरकार के छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट से नाखुश होकर काली पट्टियां लगाकर रोष प्रदर्शन किया। डा. ज्योति कपूर ने कहा कि रिपोर्ट में महामारी में जूझ रहे योद्धाओं को मानभत्ते के बजाय स्पेशल ड्यूटी के बदले में मिल रहा प्रतिशत एनपीए घटाकर बीस प्रतिशत कर दिया है। इससे एनपीए पर मिलते भत्ते जैसे महंगाई भत्ता, एचआरए व पेंशन लाभ वगैरह नहीं मिलेंगे। ऐसे में डाक्टरों का बड़े स्तर पर नुकसान होना तय है। एक जनवरी 2016 के बाद रिटायर्ड हुए डाक्टरों की पेंशन भी घटा दी है। डा. जोती कपूर, डा. आदर्श गोयल, डा. सुखविदर सिंह, डा. हिम्मत सिगला, डा. सुलेहा इरम, डा. साजिया, डा. प्रभलीन कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी