डीटीएफ वफद ने नायब तहसीलदार को सौंपा मांगपत्र

संवाद सहयोगी संगरूर डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट संगरूर के प्रतिनिधि निर्भय सिंह मेघराज सुखपा ने ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 04:51 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 04:51 PM (IST)
डीटीएफ वफद ने नायब तहसीलदार को सौंपा मांगपत्र
डीटीएफ वफद ने नायब तहसीलदार को सौंपा मांगपत्र

संवाद सहयोगी, संगरूर

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट संगरूर के प्रतिनिधि निर्भय सिंह, मेघराज, सुखपाल रोमी के नेतृत्व में वफद ने डीसी व एडीसी की गैरमौजूदगी में नायब तहसीलदार संगरूर केके मित्तल को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें अंतरराष्ट्रीय सीमाओं व तहसील प्रबंधकीय कार्यालयों में दूसरे राज्यों से पंजाब आए लोगों के विवरण दर्ज करने के लिए बगैर सुरक्षा के अध्यापकों की लगाई गई ड्यूटी से राहत देने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि कोविड के अलावा यह अध्यापक शिक्षा विभाग के निर्देश मुताबिक कक्षाएं, किताबें बांटने, मिड डे मील का वितरण, ऑनलाइन दाखिलें आदि की सेवाएं निभा रही हैं, इसलिए इनकी ड्यूटी रोटेशन मुताबिक लगाई जानी चाहिए। साथ ही ड्यूटी का समय छह घंटे से अधिक न लगाने, महामारी से बचाव हेतु मॉस्क, सैनेटाइजर, दस्ताने आदि जरूरी उपकरण मुहैया करवाने, विकलांग अध्यापकों को फ्रंट लाइन से छूट देने, ड्यूटी पास जारी करने, नाकों पर गर्मी से बचाव हेतु प्रबंध के अलावा चाय, साफ पानी व भोजन उपलब्ध करवाने की मांग की। इस मौके मनजीत सिंह, रमन कुमार, चमकौर सिंह, सुखदेव सिंह, यादविदर सिंह, मक्खन सिंह, गुरदीप चीमां, सुखवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी