सड़क के बीच बने गहरे सीवरेज होल बने हादसों का सबब

शहर की भीतरी सड़कों के बीचोबीच लगे सीवरेज होल के ढक्कन हादसों को न्योता दे रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 03:31 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 03:31 PM (IST)
सड़क के बीच बने गहरे सीवरेज होल बने हादसों का सबब
सड़क के बीच बने गहरे सीवरेज होल बने हादसों का सबब

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

शहर की भीतरी सड़कों के बीचोबीच लगे सीवरेज होल के ढक्कन हादसों को न्योता दे रहे हैं। यूं तो पहले ढक्कनों का लेवल सड़क बनने से पहले साथ में था। सड़क बनने के बाद सड़क का लेवल तो ऊंचा हो गया और सीवरेज ढक्कनों का लेवल नीचे रह गया है।

शहर के रणदीप सिंह, मुकेश कुमार, सतनाम सिंह आदि ने बताया कि ढक्कनों का लेवल ऊपर नहीं उठाया गया। ऐसे में सड़क के बीच गोल आकार का गहरा गड्डा सा बन गया है, जिसे वाहन में आते समय दूर से जजमेंट करना मुश्किल होता है। ऐसे में वाहन अचानक गढ्डे में आकर अटक जाता है। कई बार हादसे भी हो चुके हैं, जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है। कईयों को गंभीर चोटें भी लगीं। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से मांग की कि ढक्कनों का लेवल सड़क के साथ एक जैसा किया जाए, ताकि हादसे न हों। यदि जल्द ऐसा न हुआ, तो उन्हें धरने प्रदर्शन करने को मजबूर होना होगा।

chat bot
आपका साथी