पंचायतीकरण के खिलाफ ठेका मुलाजिमों ने किया प्रदर्शन

ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब द्वारा समूह विभागों के ठेका मुलाजिमों को रेगुलर करने की मांग को लेकर तीन व चार अगस्त को दो दिवसीय सामूहिक छुट्टी लेकर संघर्ष शुरू किया गया है। इसके पहले दिन पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड इंप्लाइज कांट्रैक्ट वर्कर्स व लेबर यूनियन जल सप्लाई सेनिटेशन कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन बीओसी किरत विभाग के ठेका मुलाजिमों द्वारा जल सप्लाई दफ्तर में धरना लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:09 PM (IST)
पंचायतीकरण के खिलाफ ठेका मुलाजिमों ने किया प्रदर्शन
पंचायतीकरण के खिलाफ ठेका मुलाजिमों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, संगरूर: ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब द्वारा समूह विभागों के ठेका मुलाजिमों को रेगुलर करने की मांग को लेकर तीन व चार अगस्त को दो दिवसीय सामूहिक छुट्टी लेकर संघर्ष शुरू किया गया है। इसके पहले दिन पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड इंप्लाइज कांट्रैक्ट वर्कर्स व लेबर यूनियन, जल सप्लाई सेनिटेशन कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन, बीओसी किरत विभाग के ठेका मुलाजिमों द्वारा जल सप्लाई दफ्तर में धरना लगाया गया।

मोर्चे के नेता शेर सिंह लोंगोवाल, प्रदीप कुमार व जगसीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के मुलाजिमों से चुनाव के समय पक्का करने का वादा कर सत्ता में आई थी, लेकिन पक्का करना तो दूर उन्हें नौकरी से निकालकर पोस्टें समाप्त की जा रही हैं। समूह सरकारी विभागों में पंजाब वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड, सरकारी थर्मलों, जल सप्लाई एंड सेनिटेशन, पावरकाम जोन बठिडा, पावरकाम व ट्रासकों, मनरेगा, बीओसी किरत विभाग, पनबस रोडवेज, पीआरटीसी सेहत व शिक्षा आदि विभागों में ठेका प्रणाली, आउटसोर्सिंग, इनलिस्टमेंट व दूसरी कैटागिरियों के जरिए सवा लाख ठेका मुलाजिम पिछले बीस वर्षों से ठेका प्रणाली की चक्की में पिस रहे हैं, जिसके रोष में हड़ताल की गई है। इस मौके बलवंत सिंह, संदीप कौर, मीनाक्षी, पलविदर सिंह, राजविदर सिंह, गुरबिदर सिंह, नीरज गर्ग, दर्शन सिंह, सतनाम सिंह, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, जसकरन सिंह, गुलाब सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी